बिजली से नहीं सोलर सिस्टम पर चलाती है घर, जाने कैसे ?
सोलर सिस्टम के इस्तेमाल से कम हुआ बिजली का बिल
जब बिजली का बिल ज्यादा आता है तो अक्सर लोग कम बिल लाने के लिए बिजली का कम इस्तेमाल करते है. लेकिन यह महिला बिजली कम लाने के लिए सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करती है जिससे उनके घर की बिजली का बिल 300 रूपए प्रति माह आता है. आपको बता दे कि मुंबई के वाशी में रहने वाली रीमा लेविस जो कि एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट और पिलेट्स ट्रेनर का काम करती हैं. उन्होंने अपने घर को सोलर प्लांट बना दिया है.जिसे वो अपने घर की बिजली और गाडी पर इस्तेमाल करती है
रीमा मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली है लेकिन शादी के बाद रीमा मुंबई में शिफ्ट हो गयी. जहाँ पर उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों का इलाज़ करना शुरू किया साथ ही साथ वो मां पृथ्वी के इलाज में जुट गईं. रीमा ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें शुरू से ही प्रकृती से गहरा लगाव रहा है, जिसके चलते उन्होंने अपने घर को बागीचा बना दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपने घर को सौर ऊर्जा से चलाने की ठानी और आज उनके घर के बिजली का बिल मात्र 300 रूपए प्रति माह आता है
चार साल पहले तक रीमा के घर का बिजली का बिल दस हज़ार तक आ जाता था और गर्मियों के मौसम में उससे भी ज़्यादा. लेकिन अब उनके घर में 5KW का सोलर सिस्टम लगा हुआ है.
घर पर ही नहीं ,गाड़ी पर भी करती है सोलर का इस्तेमाल
रीमा सोलर का इस्तेमाल सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि अपनी गाड़ी पर भी करती है. जी हाँ , रीमा ने पेट्रोल कार को छोड़ कर इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करती है जिस से ईव – चार्जिंग यूनिट की वजह से उनका गाड़ी में खर्च 500 रूपए प्रति माह आता है. जो कि पहले 9 हज़ार ख़र्चा आता था.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com