Famous Youtubers: यूट्यूब के ये स्टार्स जिन्होंने OTT पर भी दिखाया अपना जलवा
कोरोना के समय में 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स पाने वाले ये फेमस ट्यूबर्स ने अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर कदम रख लिया है। कम समय में यूट्यूब पर अपना नाम बनाने के बाद OTT में काम करने वाले ट्यूबर्स की लिस्ट में अमित भड़ाना, कैरी मिनाती, और हर्ष बेनीवाल भी शामिल है। चलिए आपको बताते है की OTT के किस सीरीज में किसने किया काम।
Famous Youtubers: एक समय में थे फेमस ट्यूबर्स अब है OTT के स्टार, देखिए इस लिस्ट में कौन कौन है शामिल
कोरोना के समय में 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स पाने वाले ये फेमस ट्यूबर्स ने अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर कदम रख लिया है। कम समय में यूट्यूब पर अपना नाम बनाने के बाद OTT में काम करने वाले ट्यूबर्स की लिस्ट में अमित भड़ाना, कैरी मिनाती, और हर्ष बेनीवाल भी शामिल है। चलिए आपको बताते है की OTT के किस सीरीज में किसने किया काम।
अमित भड़ाना
आपको बता दें 1 फरवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फेमस यूटूबर अमित भड़ाना की वेब सीरीज रिलीज हुई। इस सीरीज के पहले सीजन में 3 एपिसोड हैं। अमित इस सीरीज में वकील की भूमिका में दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहे हैं। अपने कॉमिडी वीडियो से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस फेमस यूटूबर ने अब OTT प्लेटफार्म में अपना जलवा दिखाया है। इनकी हॉटस्टार पर सीरीज “अमित भड़ाना एलएलबी” में अमित भड़ाना के साथ मंझे हुए कलाकार राजेश शर्मा और मनोज जोशी भी मुख्य भूमिका में हैं। “अमित भड़ाना एलएलबी” का दूसरा सीजन 22 फरवरी 2022 को रिलीज होगा।
हर्ष बेनीवाल
हर्ष बेनीवाल यूट्यूब के जाने माने कलाकार है। फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं। बेव सीरीज “कैम्पस डायरी” में हर्ष बेनीवाल ने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था। इस सीरीज को 9.5 IMDB रेटिंग मिली है। कैम्पस डायरी में कॉलेज लाइफ को दिखाया गया है। इसे Mx Player पर देखा जा सकता है। इस सीरीज के बाद हर्ष बेनीवाल की पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है।
कैरी मिनाती
रोस्टिंग वीडियो से फेमस हुए यूट्यूबर कैरी मिनाती भी ओटीटी पर अपना डेब्यू कर चुके हैं। कैरी ने “मी, बॉस एंड लॉकडाउन” में मुख्य किरदार निभाया था। इस सीरीज को आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं। इसके आलावा कैरी मिनाती रैपर भी है। इनकी वीडियो यूट्यूब पर बहुत पसंद की जाती है और यूट्यूब पर इनके मिलियन में फोल्लोवेर्स भी है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com