पॉलिटिक्सबिना श्रेणी

जेएनयू और डीयू में मतदान शुरु, कहीं मुहर तो कहीं बटन से होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

देश की दो प्रतिष्ठित यूनिर्वसिटी जवाहरलाल नेहरु यूनिर्वसिटी और दिल्ली यूनिर्वसिटी आज छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव सुबह 9.30 से चुनाव शुरु हो चुके हैं।

जेएनयू में मतदाता शाम के 5 बजे तक अपना कीमती वोट दे सकते हैं। वहीं डीयू में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए मतदान को दो अंतराल में बांट दिया गया है। यहां मतदाता सुबह 8.30बजे से 12.30 तक वोट कर सकते हैं। उसके शाम को तीन से सात बजे तक यहां वोट देने का समय नियुक्त किया गया है।

जहां एक ओर जेएनयू में छात्र मुहर लगाकर उम्मीदवारों की भाग्य सुनिश्चित करेगें। वहीं दूसरी ओर डीयू इलेक्टॉनिक मशीन का बटन दबाकर उम्मीदवारों को चुना जाएगा।

election-in-jnu

वोट करते छात्र

जेएनयू में सेंट्रल पैनल के चार पदों पर 18 उम्मीदवारों पर 8670 मतदाता मुहर लगाकर उनका भाग्य सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा 31 स्कूल कांउसलर के पद 80 प्रत्याशियों के बीच सीधी जंग होगी।

वहीं डीयू में 17 उम्मीदवारों की 123241 मतदाता आज अपना अहम फैसला मशीन का बटन दबाकर निर्धारित कर देगें।

आज होने वाले छात्रसंघ चुनाव का नतीजा जेएनयू में 12 सितंबर को आएगा वहीं डीयू में कल ही सारे नतीजे आ जाएंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button