बिना श्रेणी

ऋषि कपूर का हाल पूछने बच्चन परिवार पंहुचा न्यूयोर्क, एक फ्रेम में आए सारे नज़र

आलिया भट्ट को मिली कपूर खानदान में एंट्री, यहाँ देखिये तस्वीरें


बॉलीवुड के मशहूर स‍ितारों को एक फ्रेम में देखना किसी भी बॉलीवुड फैन के लिए उल्लास की बात है. हालही में नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को  तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर, आल‍िया भट्ट, अभ‍िषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन, र‍िद्ध‍िमा कपूर नजर आ रहे हैं.

नज़र डालिये इन तस्वीरों में-

bacchan and kapoor family

तस्वीरों में बच्चन परिवार और कपूर परिवार के साथ एक और चेहरा नज़र आ रहा है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. जी हाँ,  इस तस्वीरों को देख कर साफ़ जाहिर होता है की अब आलिया और रणबीर की रिश्ते को पूरे कपूर खानदान ने अपना लिया है.

यहाँ भी पढ़ेः कबीर सिंह ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 3 दिन में बॉक्स पर 70 करोड़ की कमाई

सोशल मीडिया पर नीतू कपूर ने किया फोटो शेयर

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें पहली तस्वीर में ऋषि कपूर और नीतू के साथ उनकी बेटी र‍िद्धिमा कपूर, बेटा रणबीर और आल‍िया भट्ट नजर आ रही हैं. नीतू कपूर ने दूसरी तस्वीर शेयर की है, ज‍िसमें रणबीर और आल‍िया के साथ बच्चन पर‍िवार भी नजर आ रहा है. तस्वीर में कपूर खानदान के साथ ऐश्वर्या, आराध्या और अभ‍िषेक बच्चन की ट्यून‍िंग बेहद खास नजर आ रही है.

1 555 062419113825 1

सारी बड़ी हस्तियां एक ही फ्रेम में

ऋषि कपूर का स्वस्थ एक लम्बे अर्से से ख़राब चल रहा है और इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियां ऋषि कपूर न्यूयोर्क जा चुकी हैं. बच्चन परिवार खैर  खबर के लिएजा जा पंहुचा है. जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहीं हैं.

ब्रह्मास्त्र में दिखेगी रणबीर आलिया की जोड़ी

रणबीर और आलिया दोनों ही इस वक़्त अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. लेकिन समय मिलते ही दोनों अपने परिवार से मिलने के लिए रवाना हो जाते हैं. आलिया भट्ट को भी कई बार कपूर परिवार के साथ डिनर और मस्ती करते देखा गया है.

kapoor and bacchan family

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button