बिना श्रेणी

जाने वे पौधे जो बनाते है आपके घर को ठंडक भरा

गर्मी से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे


गर्मियों में तापमान काफी बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग AC , कूलर का सहारा लेते है. लेकिन हर कोई इन  सबका इस्तेमाल नहीं कर सकता  . ऐसे में घर के तापमान को ठंडा बनाये रखने के लिए पौधे का इस्तेमाल कर सकता है. आप इन पौधो को बालकनी में भी रख सकते है. जिन्हे बागवानी करने का शोक है वे भी लगवा सकते है. आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे पौधो के बारे में जानेंगे जो आपके घर में  ताज़गी बनाये रखेंगे और वायु की शुद्धता को बरकरार रखेंगे. ये पौधे गर्मियों की बीमारियों को दूर से ही भगा देंगे

वातावरण में ठंडक बनाये रखने के विशेष पौधे –

एलोवीरा –

एलोवीरा एक तरह का इनडोर प्लांट है जिसे आप अपने बैडरूम और लिविंग रूम के अंदर भी रख सकते है. यह रिफ्रेशिंग पौधा लगाने से न केवल घर का तापमान ठंडा रहता है बल्कि बीमारियों  भी दूर जाती है. घर की हवा को शुद्ध बनाये रखता है एवं विषैले पदार्थो को दूर करता है.

स्नेक प्लांट –

स्नेक प्लांट भी एक अनोखा पौधा है. जो और पौधो की तरह रात में ऑक्सीजन लेता है और तापमान को कम रखता है. इसके अलावा ये पौधा विषैले पदार्थ जैसे – नाइट्रोजन ऑक्साइड, ट्राईक्लोरोएथिलीन, बेंजीन, टोल्यूनि अन्य आदि को सोखकर वातावरण को शुद्ध बनाता है.

फिचुस ट्री-

इस पौधे को वीपिंग फिग भी कहा जाता है. ये  न तो सिर्फ हवा को सोख लेता है बल्कि गर्मी को भी सोख लेता है. इनकी देखभाल करना भी आसान होता है क्योकि इन्हे ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती. ये कम पानी में भी रह सकते है.तापमान को कम रखने के साथ प्रदूषण को भी कम रखता है.

बेबी रबर प्लांट –

ये पौधा भी गर्मियों मे लगाने के लिए बेस्ट है क्योकि ये वातावरण को शुद्ध बनाये रखता है. ये भी हवा की अशुद्धियों को दूर को रखता है. इस पौधे को नियमित तौर पर ज़्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती लेकिन फिल्टर्ड लाइट की ज़रूरत होती है .

ऐरेका पाम ट्री –

ऐरेका पाम ट्री नेचुरल तरीके से नमी को बनाये रखता है जिससे घर हमेशा ठंडा-ठंडा और आरामदायक महसूस होता हैं.  आप चाहे तो इस पौधे को अपने कमरे में भी लगा सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा क्योंकि यह हवा से नुकसानदायक पदार्थों को शुद्ध बनाने का काम करता है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button