पर्यटन

White Bedsheets In Hotels: आखिर होटलों व ट्रेनों में सफेद चादरों का ही क्यों होता इस्तेमाल? जानें इसके पीछे की रोचक बातें

White Bedsheets In Hotels: आखिर हर होटल में और ट्रेनों में यात्रियों को इसी रंग की चादर क्यों दी जाती है। आइए जानते हैं सब कुछ।

White Bedsheets In Hotels: शांति का प्रतीक है व्हाइट कलर, जानें कबसे शुरू हुई होटलों में सफेद चादर बिछाने की शुरूआत

होटल का रूम हो या फिर धर्मशाला, आपने देखा होगा कि बेड पर हमेशा सफेद चादर ही बिछाई जाती है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है, जबकि सफेद रंग ही सबसे जल्दी गंदा दिखाई देता है। या फिर ट्रेनों में यात्रियों को सफेद चादर ही क्यों दी जाती है? ये जानकारी पढ़ने के बाद जरूर आपके मन में सवाल आ रहा होगा, आखिर हर होटल में और ट्रेनों में यात्रियों को इसी रंग की चादर क्यों दी जाती है। White Bedsheets In Hotels तो चलिए फिर आज हम आपकी इस दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं, होटल और ट्रेनों में सफेद चादर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

होटल के कमरों में सफेद चादर डालने की सबसे बड़ी वजह यह है कि सफेद चादर को साफ करना काफी आसान रहता है। दरअसल, होटलों में सभी कमरों की चादरों को एक-साथ ब्लीच से धोया जाता है। इन्हें क्लोरीन में भी भिगोया जाता है। ऐसे में अगर ये चादरें रंगीन होंगी तो बहुत जल्दी इनका कलर फेड होने लगता है। वहीं सफेद रंग की चादर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है। सफेद चादर होने पर उस पर लगा दाग ब्लीच की मदद से आसानी से साफ भी हो जाता है।

स्मेल फ्री रखना काफी आसान White Bedsheets In Hotels

गर्मी और मॉनसून में सीलन की वजह से अक्सर चादर से बदबू आने लगती है। ब्लीच और क्लोरीन से सफेद चादरों की रंगत तो बरकरार रहती ही है। इसके साथ-साथ इन्हें स्मेल फ्री रखना भी काफी आसान रहता है। इसीलिए ज्यादातर होटल रूम में सफेद बेडशीट का ही यूज किया जाता है। आपको बता दें कि सफेद रंग को अमूमन लग्जरी लाइफ-स्टाइल से जुड़ा हुआ भी माना जाता है।

सकारात्मकता और शांति का प्रतीक है सफेद रंग White Bedsheets In Hotels

ऐसे में, होटल रूम में सफेद चादर रूम को लग्जरी लुक देने का काम करती है। मालूम हो कि सफेद रंग को सकारात्मकता और शांति का प्रतीक भी कहा जाता है। ऐसे में, होटल रूम में चैन की नींद सोने से लेकर सुकून से बैठने तक सफेद चादर का इस्तेमाल एकदम सही होता है। इसके अलावा सफेद रंग मन को शांत और खुश रखने में भी मदद करता है। यही चीज ट्रेनों के साथ भी होती है। जहां यात्रियों की खुशी और आराम का पूरा ख्याल रखा जाता है। इससे यात्रियों के आसपास पॉजिटिव वाइब्स भी आती है।

Read More:- Anniversary Gifts For Wife: शादी की सालगिरह पर पत्नी को देना चाहते हैं खुशी तो तैयार करें ये ट्रेंडी गिफ्ट्स, खुशी से झूम उठेगी आपकी बीवी

साफ सफाई का रखें ध्यान White Bedsheets In Hotels

आपको बता दें कि आप होटल रूम में रुकने से पहले आप जिस जगह पर आराम करने जा रहे हैं, वहां एक बार साफ-सफाई को जरूर चेक कर लें। जैसे बेड पर सोने से पहले उस पर बिछी चादर को अच्छे से चेक कर लें। कई बार बेड पर बिछी चादर पर ब्लैंकेट रखे होते हैं और लोग बिना चेक किए चादर पर सो जाते हैं। एक बार ब्लैंकेट को भी जरूर हटाकर देखें कहीं कुछ रखा तो नहीं या फिर चादर साफ है या नहीं।

पिलो को भी जरूर करें चेक White Bedsheets In Hotels

होटलों में सबसे ज्यादा कीटाणु जहां पाए जा सकते हैं, वो सिर के नीचे रखा जाने वाला तकिया होता है। इसलिए लेटने से पहले एक बार तकिए को भी चेक कर लें। अगर आप तब भी संतुष्ट नहीं हैं, तो होटल स्टाफ को उसे बदलने के लिए बोल सकते हैं। वो आपको साफ तकिए लाकर दे सकते हैं। आपने कई बार होटल में रखे रिमोट पर जमी गंदगी तो जरूर देखी होगी और कभी-कभी तो वो इतने गंदे होते हैं कि उन्हें छूने का दिल नहीं करता।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इस्तेमाल करने से पहले करें सैनिटाइज White Bedsheets In Hotels

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो होटल स्टाफ को उसे साफ करने के लिए बोल सकते हैं या फिर बदलने के लिए भी उन्हें बोला जा सकता है। ऊपर बताई गई चीजों के अलावा होटल रूम में ऐसे कई और सामान होते हैं, जिनको छूने से पहले आपको उन्हें या तो सैनिटाइज कर लेना चाहिए या फिर होटल स्टाफ को उसे साफ करने के लिए बोलना चाहिए, जैसे रूम में रखा टेलीफोन, चेयर, मिनी फ्रिज, आदि। जर्म्स लगे सामनों को छूकर न केवल आप बल्कि बच्चे भी बीमार पड़ सकते हैं।

ऐसे शुरू हुआ सफेद बेडशीट का सिलसिला White Bedsheets In Hotels

होटलों में सफेद चादर बिछाने का सिलसिला 90 के दशक के बाद शुरू हुआ था। दरअसल 1990 से पहले चादर में लगी गंदगी छुपाने के लिए अक्सर कलर्ड बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन 1990 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम को लग्जरी लुक देने और ग्राहकों को कंफर्टेबल फील करवाने के लिए बेड पर सफेद चादर बिछाने की शुरुआत की। जो कि होटलों में रुक रहे लोगों को काफी पसंद भी आई।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button