लाइफस्टाइल

Anniversary Gifts For Wife: शादी की सालगिरह पर पत्नी को देना चाहते हैं खुशी तो तैयार करें ये ट्रेंडी गिफ्ट्स, खुशी से झूम उठेगी आपकी बीवी

Anniversary Gifts For Wife: आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शादी के बाद अपनी सालगिरह पर अपनी पत्नी को कैसे खुशी दें। आप उन्हें क्या तोहफा दे सकते हैं।

Anniversary Gifts For Wife: सालगिरह यादगार बनाने के लिए जरूर करें ये काम, जीवन में आ जाएगी खुशियां

हर कपल्स के लिए उनकी शादी की सालगिरह बेहद खास होती है। ऐसे में इस खास मौके को और खास बनाने के लिए पार्टनर्स एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन शादी के बाद नई जिम्मेदारियां और काम का प्रेशर व्यक्ति को इतना उलझा देता है कि वह अपनी सालगिरह सही से नहीं मना पाते हैं। ऐसे में आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शादी के बाद अपनी सालगिरह पर अपनी पत्नी को कैसे खुशी दें। आप उन्हें क्या तोहफा दे सकते हैं, इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से-

वाइफ को दें ये खास ताेहफे  Anniversary Gifts For Wife

मेकअप का कॉम्बो

आप अपनी वाइफ को तोहफे में एक अच्छा सा मेकअप का कॉम्बो तैयार करवाकर दे सकते हैं। इसमें आप कुछ खास चीजें जैसे सिंदूर, महावर, काजल, बिंदी, चूड़ी-चूड़ा का सेट रखवा सकते हैं। भले ही ये आज के वक्त में सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ज्यादातर लड़कियां अपने पति से महंगे गिफ्ट की बजाय उनसे मिली सुहाग की चीजों को देखकर ज्यादा खुश होती हैं।

ज्वेलरी सेट Anniversary Gifts For Wife

महिलाओं को सबसे ज्यादा गहनें पसंद होते हैं। आप अपने बजट के अनुसार यह खुद तय कर सकते हैं कि आप उन्हें गोल्ड, सिल्वर, डायमंड या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहते हैं। ज्वेलरी सेट में आप सेम मेटल की रिंग और ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आप इयररिंग्स और नेक पेंडेंट का सेट भी अपनी बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा।

स्टाइलिश पर्स Anniversary Gifts For Wife

मार्केट में कई अलग-अलग तरह के ट्रेंडी पर्स आपको आसानी से मिल जाएगें। ऐस में आप न्यू डिजाइन के साइड पर्स गिफ्ट करके आप अपनी बीवी को जरूर खुश कर देंगे। अगर आप साइड पर्स गिफ्ट कर रहे हैं तो इसका साइज थोड़ा बड़ा ही रखें क्योंकि महिलाएं अपने पर्स में सभी बेसिक चीज रखती हैं। पार्टी के लिए क्लच वाले पर्स भी भेंट में देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Read More:- Relationship Tips: पार्टनर से पाना है रिस्पेक्ट तो ये टिप्स करें फॉलो, फौरन दिखेगा बदलाव

सिल्वर या गोल्ड प्लेटेड वॉच Anniversary Gifts For Wife

आप अपनी सालगिरह पर बीवी को गिफ्ट देने के लिए रिस्ट वॉच का विकल्प भी चुन सकते हैं। वैसे तो वॉच में भी कई ऑप्शंस हैं लेकिन मैरिड फीमेल मेटल वॉचेस पहनना ज्यादा प्रेफर करती हैं। सिल्वर या गोल्डन कलर वॉचेस आप अपनी बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं।

ट्रांसपेरेंट हील्स Anniversary Gifts For Wife

महिलाओं को अपने पार्टनर के साथ हिल्स पहन कर जाने में बड़ा अच्छा लगता है। मीडियम हाइट के ट्रांसपेरेंट हिल्स आप अपनी बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं। यह आजकल बहुत ट्रेंड में है और यह किसी भी ड्रेस पर पहना जा सकता है। यह गिफ्ट आपकी बीवी को जरूर पसंद आएगा।

नाइट सूट Anniversary Gifts For Wife

एनिवर्सरी पर गिफ्ट देने के लिए हसबैंड अपनी बीवी को नाइट सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं। ब्लैक या रेड नाइट सूट महिलाओं को पसंद होता है। यह आपकी लाइफ में रोमांस भर देगा। इसलिए यह भी एक बेहतर विकल्प है। लेकिन नाइट सूट लेते वक्त उसका साइज जरूर चेक कर लें।

चॉकलेट और टेडी बियर Anniversary Gifts For Wife

आप अपनी शादी की सालगिरह पर वाइफ को उनके पसंदीदा फ्लेवर्स की कुछ चॉकलेट्स का पैक तैयार करवा कर दे सकते हैं। साथ में टेडी बियर लें। इसके अलावा आप एक गुलाब का फूल या फिर पूरा वंच खरीद सकते हैं। ये गिफ्ट देखकर आपकी वाइफ जरूर खुश होगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हेल्दी चीजों का कॉम्बो सेट Anniversary Gifts For Wife

आपकी वाइफ अगर फिटनेस फ्रीक हैं तो उनको उनके वर्कआउट से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे योगा मेट के साथ योग या वर्कआउट क्लोथ्स, एक अच्छी बोतल या शेकर, स्मार्ट वॉच और जंपिंग रोप का सेट बनवाकर गिफ्ट करें।

सालगिरह यादगार बनाने के लिए करें ये काम Anniversary Gifts For Wife

  • साथ देखें एक अच्छी फिल्म
  • जीवनसाथी के लिए लिखें खत
  • हाथ से बनाएं कोई प्यारा-सा गिफ्ट
  • जीवनसाथी के लिए रिकॉर्ड करें एक अच्छा मैसेज
  • रोमांटिक डिनर करें प्लान
  • साथ मिलकर बनाएं खाना
  • पुरानी यादों को करें याद

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button