कम बजट में घूमना चाहते हैं खूबसूरत हिल स्टेशन, तो डलहौजी ट्रिप का बनाएं प्लान : Weekend Destination
हिमाचल प्रदेश में कई सारे हिल स्टेशन हैं, जहां आप वीकेंड ट्रिप या दो -तीन दिन की छुट्टियों में घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए जा सकते हैं और कम पैसे मे इस ट्रिप का मजा ले सकते है।
डलहौजी की ये जगहें छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन, आज ही बनाए अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान : Weekend Destination
हिमाचल प्रदेश में कई सारे हिल स्टेशन हैं, जहां आप वीकेंड ट्रिप या दो -तीन दिन की छुट्टियों में घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए जा सकते हैं और कम पैसे मे इस ट्रिप का मजा ले सकते है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
कम बजट मे करें ट्रिप –
गर्मी हो या सर्दी हर मौसम मे आप वीकेंड ट्रिप या लंबी छुट्टियों में घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए जा सकते हैं। लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप हिमाचल प्रदेश में मौजूद खूबसूरत दिल स्टेशन डलहौजी घूमने जा सकते हैं। डलहौजी को मिनी स्विस के नाम से भी जाना जाता है। गर्मियों के मौसम में डलहौजी का तापमान तुलना में कम होता है। खूबसूरत वादियों और हरियाली के बीच आप सुकून भरी छुट्टियां बिता सकते हैं। दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ डलहौजी जाना चाहते हैं तो यहां देखने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा। और कुछ टिप्स को अपनाकर और अच्छी प्लानिंग के साथ आप महज 5000 रुपये में डलहौजी घूम सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कम पैसों में डलहौजी ट्रिप कैसे प्लान कर सकते है –
View this post on Instagram
कैसे जाएं डलहौजी
हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी जाने का सस्ता और आसान रास्ता रेल मार्ग से है। ट्रेन से आप बहुत कम पैसों में डलहौजी पहुंच सकते है। यदि अगर आप दिल्ली से डलहौजी का सफर कर रहे हैं तो पठानकोट जाने वाली ट्रेन का टिकट बुक कर लें। स्लीपर क्लास के टिकट का किराया 400 से 500 रुपये तक ही होता है। वहीं एसी क्लास का टिकट थोड़ा सा महंगा हो सकता है। वैसे बजट में सफर के लिए आप स्लीपर में टिकट बुक करा सकते हैं। नई दिल्ली, आनंद विहार और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपको ट्रेन मिल जाएगी।
डलहौजी का वीकेंड ट्रिप
अगर आप दो-तीन दिनों के ट्रिप पर डलहौजी जा रहे हैं तो रात की ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है। आप रात में सफर करें और सुबह तड़के ही आप पठानकोट पहुंच जाएंगे। यहां से डलहौजी के लिए बस मिल जाती है। वैसे पठानकोट से डलहौजी जाने के लिए बस का किराया लगभग 200 रुपये तक हो सकता है।
View this post on Instagram
read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन
डलहौजी में घूमने की जगहें
डलहौजी शहर से 24 किलोमीटर की दूरी पर खज्जियार स्थित है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत दृश्यों का अद्भुत नमूना है। कपल्स के बीच ये जगह बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, घुड़सवारी का लुत्फ उठा जा सकता हैं। पंचकूला डलहौजी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां खूबसूरत झरना है, साथ ही पांच धाराओं को यहां से देखा जा सकता है। डलहौजी माल रोड पर आप शॉपिंग पर जा सकते हैं। यहां पर आपको लजीज खाने का लुत्फ भी उठाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा डलहौजी में कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य घूमने भी जा सकते हैं।
कैसे घूमें डलहौजी –
पठानकोट से डलहौजी बस का सफर करके पहुंचने के बाद यहां के पर्यटन स्थलों को बजट में घूमने के लिए वहां के वाहनों का चुनाव कर सकते हैं। शेयरिंग ऑटो, लोकल टैक्सी से आप डलहौजी माॅल रोड से खज्जियार, कालाटॉप, चमेरा लेक और रॉक गार्डन आदि घूम सकते हैं। स्थानीय परिवहन से लगभग एक-डेढ़ हजार रुपये में पूरी जगह अच्छे से घूम सकते हैं।
डलहौजी में रहने खाने का खर्च
अगर आपको कम पैसों में डलहौजी के आरामदायक और मजेदार सफर के लिए आप यहां मुख्य मार्केट से थोड़ी दूर बने लोकल गेस्ट हाउस या होटल में ठहर सकते हैं। यहां आपको 500 रुपये तक अच्छे कमरे मिल जाता है। माॅल रोड या मुख्य शहर मे आपको होटल में कमरा 1000 से 1200 में मिल जाएगा। यहां के स्थानीय खाने का लुत्फ कम पैसों में भी उठाया जा सकता हैं। स्थानीय ढाबों पर आपको 500 से 1000 रुपये में लजीज खाना परोसा जाता है और यहां पर स्ट्रीट फूड का भी स्वाद लिया जा सकता हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com