पर्यटन

Travel Tips: बिना वीजा कर सकते हैं इन देशों की यात्रा, नेपाल में इन आईडी की पड़ेगी जरूरत

अब दुनिया के खूबसूरत देशों की यात्रा के लिए आपको वीजा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन देशों ने वीजा फ्री एंट्री की सुविधा लागू कर दी है। हाल ही में हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स ने नई रैंकिंग जारी की है। जिसमें पता चला है कि भारतीय पासपोर्ट पांच पायदन ऊपर चढ़कर 80 वें स्‍थान पर है।

Travel Tips: विदेश घूमने का है मन, बिना वीजा – पासपोर्ट के जा सकते है इन देशों में


Travel Tips: आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं और आपके पास में पासपोर्ट नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां जाने के लिए किसी भी तरह के पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती है। आप आधार कार्ड लेकर ही इन देशों की सैर कर सकते हैं। ये देश हैं भूटान और नेपाल। आइए जानते हैं यहां जाने के लिए किन-किन आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है।

नेपाल में इन आईडी की जरूरत

नेपाल भी आप सड़क मार्ग, ट्रेन और हवाई मार्ग से जा सकतें हैं। भारत से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सर्विस हैं। नेपाल सरकार का कहना है कि उन्हें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होती है, जिससे आपकी भारतीय नागरिकता प्रमाणित हो। वैसे नेपाल में आना जाना काफी आसान है। नेपाल में आप खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं यहां पर बेस्ट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं।

भूटान कैसे जाएं

भूटान सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा है। इसलिए दोनों से आप यहां जा सकते हैं। भूटान घूमने के लिए भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट ले जाना होता है, जिसकी वैलिडिटी मिनिमम 6 महीने की हो और अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी काम चल सकता है। बच्चों के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या फिर स्कूल आईडी कार्ड ले जाना जरूरी होता है।

Read more: Best Place to visit in August: अगस्त के महीने में है कहीं घूमने का प्लान? तो ट्राई करे इन जगहों को

बिना वीजा कर सकते हैं इन देशों की यात्रा

भूटान और नेपाल के अलावा भी कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आपको पासपोर्ट की जरूरत तो होती है लेकिन वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। बिना वीजा के आप दुनिया भर के 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि यहां पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। बिना वीजा के आप दुनिया में मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश घूम सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button