Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon: मॉनसून में है घूमने का प्लान तो राजस्थान की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, खुशी से झूम उठेगा दिल
Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon: भारत में क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है। राजस्थान अरावली पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है और यहां घूमने के लिहाज के कई चर्चित टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी मौजूद हैं। राजस्थान की कुछ जगहें मानसून यानी बारिश के मौसम में और खूबसूरत नजर आती हैं।
Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon: बारिश में और भी खूबसूरत हो जाता है माउंट आबू और उदयपुर का नजारा, एक बार जरूर करें सैर
इस समय भारत के लगभग सभी हिस्से में मानसून का मौसम है। ऐसे में मानसून के मौसम में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। लेकिन बारिश के मौसम में पहाड़ों पर घूमने जाने का मतलब खतरे को दावत देना के बराबर है। ऐसे में मानसून के मौसम में पहाड़ों को छोड़कर आप राजस्थान की सैर पर निकल सकते हैं। राजस्थान की खूबसूरती मानसून के समय और भी अद्भुत हो जाती है। Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon बारिश आते ही राज्य का वातावरण काफी सुहावना होता है और सैर-सपाटे करने के लिए हर राज्य से सैलानी यहां पहुंचते हैं। अगर आप भी मानसून में राजस्थान की कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन जगहों पर घूमना किसी जन्नत से कम नहीं होगा। आइए जानते हैं।
चित्तौड़गढ़ का किला Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मौजूद चित्तौड़गढ़ बारिश के समय हरियाली से घिर जाता है। एक समय में ये सत्ता का केंद्र हुआ करता था। कहते हैं कि मौर्य वंश के शासकों ने इसे बनाया था लेकिन इसके निर्माण को लेकर कई तरह के विवाद भी हैं। इस किले को देखने के अलावा आप यहां भैंसरगढ़ वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में भी ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं। ये भी राजस्थान की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है। इस किले में गौमुख कुंड भी है जो बरसात में और ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाता है। ये एक धार्मिक स्थल भी है क्योंकि यहां शिवलिंग भी स्थापित है। सालों साल यहां पानी भरा रहता है और हरियाली से घिरी इस जगह की नेचुरल ब्यूटी बेहद अट्रैक्टिव लगती है।
उदयपुर Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है उदयपुर जिसे सिटी ऑफ लेक्स और वेनिस ऑफ द ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर शहर में कई झीलें हैं जो बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाती हैं। इसके अलावा उदयपुर आने वाले टूरिस्ट्स के लिए घूमने-फिरने और साइटसीइंग के लिए कई महल, हवेलियां, किले, मंदिर और बाग-बगीचे भी हैं। एक ट्रैवल पोल में उदयपुर को दुनिया के बेस्ट 25 शहरों की सूची में भी शामिल किया गया है।
माउंट आबू Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
अरावली की पहाड़ियों में स्थित माउंट आबू देश का सबसे फेमस और राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। माउंट आबू की सैर करनी है तो मॉनसून से बेस्ट टाइम और कोई नहीं हो सकता। उदयपुर से माउंट आबू की दूरी 164 किलोमीटर है और आप चाहें तो रोड ट्रिप के जरिए भी ढाई से 3 घंटे में इस सफर को पूरा कर सकते हैं। इस दौरान आपको पूरे रास्ते अपने चारों तरफ अरावली के खूबसूरत पहाड़ दिखेंगे और मॉनसून के दौरान इनका नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। साथ ही आप मॉनसून के दौरान बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक जैसी ऐक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं।
पुष्कर Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
अपनी भव्य और आलीशान झीलों, प्राकृतिक खूबसूरती और डिजर्ट कैंपिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर है पुष्कर जो मॉनसून के सीजन में घूमने जाने की बेस्ट जगहों में से एक है। सुबह-सुबह मोर की आवाज सुनकर उठना, उसके बाद ऊंट की सवारी के लिए जाना और फिर लोकल मार्केट की भीड़ के बीच कुछ वक्त बिताना…. आप मॉनसून के दौरान पुष्कर में इन सारी चीजों का मजा ले सकते हैं। साथ ही आप इस दौरान राजस्थान के लोक गीत सुनते-सुनते राजस्थानी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
बूंदी Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
मॉनसून के दौरान बूंदी का नजारा पूरी तरह से बदल जाता है। यहां आपको भीमताल झरना देखने को मिलेगा। इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। बारिश के सीजन में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। इसके बाद तारागढ़ किले के ऊपर से शहर का नजारा आपको मंत्रमु्ग्ध कर देगा। अगर आप कार से यहां आने की योजना बना रहे हैं तो समोढ़ भी रूक सकते हैं जो किलों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा बूंदी में आप ईश्वरी निवास, बूंदी पैलेस, फूल सागर, तारागढ़ किला और बावड़ियां भी देख सकते हैं।
बांसवाड़ा Tourist Place Of Rajasthan During Monsoon
बांसवाड़ा, ‘सौ द्वीपों का शहर’, मानसून में राजस्थान में घूमने के लिए सचमुच सबसे अच्छी जगहों में से एक है। प्रचुर झीलों, हरी-भरी हरियाली और पहाड़ों का आकर्षण अभिभूत कर देने वाला है। एक बार के लिए, आप भूल जाएंगे कि आप राजस्थान में हैं क्योंकि यहां हरा-भरा वातावरण है। नदी पर बना विशाल माही बांध मानसून के दौरान बहुत ही आकर्षक लगता है। यह वास्तव में देखने लायक नज़ारा है। पहाड़ी के नीचे एक गहरी गुफा, राम कुंड, चिलचिलाती गर्मी से बचने का एक आकर्षक तरीका है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com