पर्यटन

Tourist Destinations :चिलचिलाती गर्मी से है परेशान तो बनाएं घूमने का है प्लान, पहाड़ की इन जगहों की करें सैर परिवार वाले भी हो जाएंगे खुश

गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका हैं,और धीरे-धीरे यह गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश में है, तो ये पहाड़ी जगहें आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।

Tourist Destinations : इन खूबसूरत जगहों पर फैमिली के साथ सैर-सपाटे की कर लें तैयारी, दिल हो जाएगा खुश मिलेगी राहत और सुकून

गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका हैं,और धीरे-धीरे यह गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश में है, तो ये पहाड़ी जगहें आपकी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।

इन ठंडी जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान –

अगर आप गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए अपनी फैमिली के साथ परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तराखंड की ये फेमस  जगहें आपकी ट्रिप को यादगार ही नही काफी एडवेंचर बनाने के लिए काफी होगा। इन खास जगहों में  ब्रह्मताल, हर्षिल, लैंसडाउन, रुपिन सुपिन वैली समेत कई ऐसी जगहें हैं जहाँ आपको एडवेंचर, ट्रेकिंग के साथ यहां के कल्चर, ट्रेडिशन के साथ पहाड़ो को काफी करीब से जानने का अवसर मिल सकता है। यहां पर आपको एक सुकुन महसूस होता है और साथ ही फैमली के साथ क्वालिटी समय बिताने को मिल जाता है। आइये जानते है ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में विस्तार से –

ब्रह्मताल की करें सैर –

अगर आप पहाड़ों पर आने की सोच रहे हैं और एक सप्ताह से अधिक तक का समय यहां रहना चाहते हैं, तो ब्रहमताल एक बेहतर ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। ब्रह्म ताल उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक मखमली बुग्याल है। आपको  यहां पर आने के लिए  चमोली जिले के देवाल ब्लॉक स्थित लोहाजंग से ट्रैक शुरू होता है। यहां पर आप  5 दिन 4 रातों की यह पूरी यात्रा कभी न भूलने वाला रोमांचक एहसास दिलाती है। इसके साथ ही आप यहां पर  विराट हिमालय के दर्शन करने के साथ ट्रेकिंग एंव नाइट कैंपिंग का भी मजा भी ले सकते हैं। यहां पर फैमिली और  दोस्तों के साथ यहां आना सबसे बेस्ट माना जाता है। वैसे आपको बता दें कि ब्रह्मताल नाम की एक खूबसूरत झील भी यहां स्थित है,जिसकी खूबसूरती देखने लायक होती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रूपिन-सुपिन वैली –

अगर आप गर्मियों में कुछ दिन शांत पहाड़ की वादियों में रहने की सोच रहे हैं, तो उत्तराखंड की रूपिन-सुपिन वैली आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। यह जगह  उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में स्थित है। यहां पर  रूपिन-सुपिन दो नदियां हैं, जिनके आस-पास की बसावट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर देती है। यहां से सांकरी, मोरी, नटवाड़ जैसी जगहों पर घुमने के साथ केदारकांठा का  ट्रेक भी किया जा सकता है।  वहीं यहां पर्यटकों को गढ़वाली एंव हिमांचली कल्चर का मिश्रण भी देखने को मिल सकता है।

हर्षिल हिल स्टेशन  की सैर –

आपको बता दें कि हर्षिल उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर बड़ी संख्या में पूरे साल पयर्टकों की आना जाना लगा रहता है। ये  गंगोत्री मार्ग पर पड़ने के कारण चारधाम यात्री भी यहां रूकते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि यहां पर आपको  देवदार एवं चिनार के वृक्षों से आच्छादित वनों से लेकर भागीरथी की अविरल धारा के साथ हिम शिखरों के दीदार का अनुभव प्राप्त होता है। वैसे तो  हर्षिल को उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है,और साथ ही हिमाचल की तरह यहां के सेब भी काफी फेमस माने जाते  हैं। वैसे तो हिमाचल घूमने का सही समय अप्रैल माह से लेकर जून माह एंव सितंबर से लेकर जनवरी तक सबसे बेस्ट माना जाता है।

 

Read More: Snow Fall In Summer In India: अगर अप्रैल- मई में लेना हो स्नोफॉल का मजा, तो आज ही यहां जाने का बनाएं प्लान

देवरिया ताल –

वैसे तो देवरिया ताल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक खूबसूरत झील है। इसके साथ ही यहां एक खूबसूरत जंगल के साथ एक एडवेंचर ट्रैक के साथ गर्मियों से निजात पाने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता हैं। वैसे तो आप देवरिया ताल को एक्सप्लोर करने के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर, चोपता, तुंगनाथ समेत खूबसूरत सारी गांव को भी एक्सप्लोर किया जा सकता हैं। वैसे तो  जून की गर्मी मे भी यह क्षेत्र बांज-बुरांश के पेड़ों के कारण काफी ठंडा रहता है।

उत्तराखंड के लैंसडाउन की करें सैर –

लैंसडाउन उत्तराखंड के सबसे बिजी हिल स्टेशनों में से एक माना जाता हैं। वैसे तो  लैंसडाउन उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार से 40 km की दूरी पर स्थित है। और यहां पर बड़ी संख्या में दिल्ली एनसीआर और  हरियाणा से पर्यटक आते रहते हैं। लैंसडाउन में एडवेंचर एक्टिविटी से लेकर कई ट्रेकिंग स्पॉट मौजूद हैं, साथ ही कॉर्बेट से लगा क्षेत्र होने के साथ यहां वाइल्डलाइफ सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां पर रुकने के लिए एक से बढ़कर एक लग्जरी रिजॉर्ट, होटल मौजूद है। अगर आप लैंसडाउन आने का प्लान बना रहे हैं तो यहां के प्रसिद्ध भुल्ला ताल में बोटिंग करना बिलकुल न भूले और साथ ही यहां के टिप एंड टॉप, लवर्स प्वाइंट, हवा घर को भी एक्सप्लोर जरूर करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button