Water Parks: गर्मियों में वॉटर पार्क जाने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान, मजा हो जाएगा दोगुना
Water Parks: गर्मी की तपिश से कुछ पल की राहत पाने के लिए अधिकतर लोग वाटर पार्क जाना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं वाटर पार्क जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Water Parks: सनस्क्रीन के साथ नाइलॉन कॉस्ट्यूम है जरूरी, वॉटर पार्क जाते समय फॉलो करें ये टिप्स
आजकल गर्मियों से निजात पाने के लिए लोग वॉटर पार्क का रुख कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप में वॉटर स्लाइड्स किसे नहीं पसंद आती। तो अगर आप भी वॉटर पार्क में मस्ती करने के मूड में हैं तो जाने से पहले कुछ खास बातें जरूर जान लें। क्योंकि पारा 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है ऐसे में हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ताे आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि वॉटर पार्क जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वाटर पार्क जाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
सही वाटरपार्क का करें चयन Water Parks
यह सच है कि बच्चों के साथ वाटरपार्क जाना अच्छा विचार है। लेकिन सही वाटरपार्क का चयन करना भी जरूरी है। हर वाटरपार्क में अलग तरह की राइड्स होती है। आप बच्चों के साथ जमकर मस्ती कर पाएं, इसके लिए जरूरी है कि आप पहले इंटरनेट पर थोड़ी रिसर्च करें। इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि क्या उस वाटरपार्क की राइड्स में आपके बच्चे को मजा आएगा या नहीं।
एडवांस बुकिंग है जरूरी Water Parks
वाटरपार्क जाने के बाद आपका मजा किरकिरा ना हो, इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एडवांस बुकिंग ही कर लें। हॉलिडे टाइम में अधिकतर लोग पहले से ही बुकिंग करवा लेते हैं, जिससे बाद में टिकट मिलने में परेशानी नहीं होती है। इतना ही नहीं, अगर आप वहां जाकर टिकट लेते हैं तो आपको गर्मी में काफी देर तक लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ सकता है।
कैरी करें जरूरी आइटम्स Water Parks
भले ही आप सिर्फ एक दिन के लिए बाहर जा रहे हैं, लेकिन फिर भी फैमिली के साथ वाटरपार्क जाते समय आपको कुछ जरूरी आइटम्स जैसे अतिरिक्त कपड़े, पानी, सनस्क्रीन व टॉवल को बैग में जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा, अगर वाटरपार्क थोड़ी दूरी पर है और कार से ड्राइव कर रहे हैं तो ऐसे में आप रास्ते के लिए कुछ स्नैक्स आइटम भी पैक कर सकती हैं।
सादा पानी पीते रहें Water Parks
चिकित्सक बताते हैं कि धूप में ज्यादा देर तक रहने से आपको हीट स्ट्रोक हो सकता है। ऐसे में धूप से बचें। पूल से निकल कर छाएं में बैठें। साथ ही हर आधे घंटे पर सादा पानी पीते रहे। कोशिश करें कि हाई शुगर ड्रिंक्स न लें। शिकंजी बेहतर विकल्प है लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा न पिएं। पूल में जाने से पहले पर्याप्त पानी पिएं।
नाइलॉन कॉस्ट्यूम है बेस्ट Water Parks
वॉटर पार्क के लिए नाइलॉन कॉस्ट्यूम ही सबसे अच्छा होता है। यह स्लाइड्स में नहीं फंसता। जिन लोगों को स्किन एलर्जी जैसी समस्या है वो जब भी अपने साथ कॉस्ट्यूम लेकर जाएं तो नाइलॉन के फैब्रिक को ही अहमियत दें।
We’re now on WhatsApp. Click to join
सनस्क्रीन है जरूरी Water Parks
वॉटर पार्क में ज़्यादातर स्विमिंग पूल और फन एक्टिविटीज खुली जगहों पर ही होती है। जिसकी वजह से आपकी बॉडी सीधी धूप झेलती है। घंटों धूप में रहने की वजह से आपकी स्किन पर टैनिंग या सनबर्न की प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए घंटों धूप में रहने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
डाइट पर दें ध्यान Water Parks
वॉटर पार्क में मस्ती के बीच खान-पान को नजरअंदाज न करें। वॉटर पार्क जाते समय घर से हल्के स्नैक्स और वॉटर बॉटल साथ ले जाना न भूलें। साथ ही थोड़े-थोड़े गैप में कुछ न कुछ खाते पीते रहें, ताकि बॉडी का एनर्जी लेवल मेंटेन रहे।
न करें हैवी नाश्ता Water Parks
वॉटर पार्क जाने से पहले भर पेट खाने से बचें। वॉटर पार्क पहुंचते ही आप एक्टिविटीज में बिजी हो जाते हैं, पेट अधिक भरा होने की वजह से आपको उल्टी, पेट दर्द और एसीडिटी की प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए वॉटर पार्क जाने से पहले घर से हल्का नाश्ता करके ही निकलें और बाद में खाने के लिए कुछ हल्के स्नैक्स साथ रखना न भूलें।
दूसरों की टॉवल को न करें यूज Water Parks
वॉटर पार्क की मौज-मस्ती में कई बार लोग दोस्तों या करीबियों का तौलिया इस्तेमाल कर लेते हैं। मगर, ऐसा करने से बचना चाहिए। इससे आपको स्किन और फंगल इंफेक्शन होने का डर रहता है। इसलिए पार्क में सिर्फ अपना तौलिया ही यूज करें।
बच्चों पर दें ध्यान Water Parks
वॉटर पार्क जाने से पहले बच्चों को साथ में रहने की सलाह दें। साथ ही उन्हें उनकी उम्र के मुताबिक जगहों पर ही उन्हें जाने की परमिशन दें। इसके अलावा वॉटर पार्क में मस्ती करते हुए भी बच्चों पर नजर रखें और उन्हें खुद से ज्यादा दूर न जानें दें।
इन बातों को ध्यान में रखना है बेहद जरूरी Water Parks
- वॉटर पार्क के नियमों का पालन करें।
- सीनियर सिटीजन बच्चों की स्लाइड्स का लुत्फ लें।
- जिन्हें बीपी, हार्ट या दूसरी शिकायतें हैं वो पूल के अलावा दूसरी राइड लेने से बचें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com