पर्यटन

Over Crowded Tourist Places Of India: सालों साल पर्यटकों से भरी रहती हैं भारत की ये जगहें, आप भी जरूर करें एक्सप्लोर

Over Crowded Tourist Places Of India: भारत घूमने के लिए अगर सबसे अच्‍छा मौसम कोई है तो वो है समर। इंडिया में घूमने के लिए ये मौसम विदेशी सैलानियों के लिए भी काफी अनुकूल माना जाता है। यही वजह है कि इस मौसम में देसी ही नहीं, विदेशों से आने वाले टूरिस्‍टों की तादात भी अच्‍छी खासी रहती है।

Over Crowded Tourist Places Of India: भारत में ये जगहें हर समय रहती हैं ओवर क्राउडेड

भारत घूमने के लिए अगर सबसे अच्‍छा मौसम कोई है तो वो है समर। इंडिया में घूमने के लिए ये मौसम विदेशी सैलानियों के लिए भी काफी अनुकूल माना जाता है। यही वजह है कि इस मौसम में देसी ही नहीं, विदेशों से आने वाले टूरिस्‍टों की तादात भी अच्‍छी खासी रहती है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां फॉरेनर्स बार बार जाना जरूर पसंद करते हैं। इन जगहों में कुछ आध्‍यात्‍म के लिए फेमस हैं तो कुछ जगहें अपनी नेचुरल ब्‍यूटी के लिए। सबसे खास बात ये है कि ये जगहें सालों साल ओवर क्राउडेड रहती हैं। अगर आप ऐसी जगह घूमने का प्‍लान बना रहे हैं जहां फॉरेन टूरिस्‍ट काफी मात्रा में पहुंचते हैं तो हम इस लेख में आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

भारत में ये जगहें हर समय रहती हैं ओवर क्राउडेड

पुडुचेरी Over Crowded Tourist Places Of India

pondicherry

फ्रेंच कॉलोनियल चार्म से आज भी रूबरू कराने वाले पुडुचेरी में हमेशा घूमने वालों का तांता लगा रहता है। यहां बेशुमार हरियाली और शानदार बीच हर किसी को अपनी ओर खींचते रहते हैं। जिसके चलते यहां टूरिस्ट्स की कमी कभी नहीं होती है।

केरल Over Crowded Tourist Places Of India

केरल

दुनियाभर में ईस्‍ट ऑफ वेनिस के नाम से मशहूर केरल, ना केवल भारतीयों के बीच, बल्कि फॉरेनर्स के लिए भी काफी खास है। यहां का कल्‍चर, फेस्टिवल, बोट रेस, बैकवाटर, आयुर्वेदिक रिट्रीट, यहां का मौसम और आबो-हवा विदेशी सैलानियों को काफी अट्रैक्‍ट करता है। इसी वजह से यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है।

Read More:- Uttrakhand Travel Tips: पार्टनर संग तारों से भरा आसमान देखने की चाहत है तो उत्तराखंड की ये जगहें हैं बेस्ट, नाइट आउट के लिए जरूर करें विजिट

मुंबई के बीच पर रहती बंपर भीड़ Over Crowded Tourist Places Of India

mumbai beach

भीड़-भाड़ की बात हो और मुंबई के समुद्री बीच का जिक्र न हो, ऐसा होना नामुमकिन है। मुंबई में जुहू और चौपाटी तो ऐसे बीच हैं, जहां लोकल लोग तो नजर आते ही हैं। साथ ही, टूरिस्ट्स भी यहां बेशुमार रहते हैं। यही वजह है कि इन बीच पर हमेशा काफी ज्यादा भीड़ रहती है।

आगरा का ताजमहल Over Crowded Tourist Places Of India

agra

टूरिस्ट्स की भीड़ की बात हो तो आगरा के ताजमहल का नाम जरूर लिया जाता है। मौसम कोई भी हो, मुहब्बत की इस निशानी का दीदार करने के लिए हर वक्त टूरिस्ट्स और लोकल लोगों का आना-जाना लगा रहता है। आलम यह है कि हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार इस खूबसूरत इमारत का दीदार जरूर करना चाहता है। वहीं, कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो लगभग हर साल ताजमहल देखने पहुंचते हैं।

ऊटी में भी रहती है बंपर भीड़ Over Crowded Tourist Places Of India

ooty

हिल स्टेशन घूमने की जब भी लिस्ट बनती है तो ऊटी उसमें जरूर शामिल किया जाता है। तमिलनाडु का यह खूबसूरत हिल स्टेशन टूरिस्ट्स की विशलिस्ट में हर वक्त शामिल रहता है, जिसके चलते यहां अक्सर काफी भीड़ दिखती है। हालांकि, लगातार भीड़ होने की वजह से ऊटी का चार्म खत्म होता जा रहा है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

खंडाला-लोनावला Over Crowded Tourist Places Of India

khandala

टूरिस्ट्स और लोकल लोगों की भीड़ से महाराष्ट्र के खंडाला और लोनावला दोनों ही बेहाल हैं। वैसे तो ये दोनों हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन इसी खूबसूरती की वजह से दोनों ही पॉइंट्स पर हमेशा काफी ज्यादा भीड़ रहती है। यहां टूरिस्ट्स तो लगातार आते ही हैं। इनके अलावा लोकल लोगों का जमावड़ा भी अक्सर लगा रहता है।

शिमला-मनाली और मसूरी Over Crowded Tourist Places Of India

shimla

ऊटी की तरह हिमाचल के शिमला-मनाली और उत्तराखंड का मसूरी भी मशहूर हिल स्टेशन है। गर्मियों के सीजन में यहां इतने ज्यादा टूरिस्ट्स पहुंच जाते हैं कि स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा वीकेंड्स के दौरान यहां आने वाले रास्तों पर भी काफी लंबा जाम लगा रहता है।

गोवा Over Crowded Tourist Places Of India

goa

गोवा यानी मौज मस्‍ती, बीच और नाइटलाइफ। इन्‍हीं वजहों से गोवा दुनियाभर के टूरिस्टों की फेवरेट जगह मानी जाती है। फॉरेन करेंसी के लिहाज से यहां वे काफी कम बजट में कंप्‍लीट लग्‍जरी का आनंद उठाते हैं। यादगार अनुभव लेकर जाते हैं। यहां का बागा बीच, अंजुना बीच विदेशी सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर है। इस तरह फॉरेनर्स के लिए गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

ऋषिकेश Over Crowded Tourist Places Of India

ऋषिकेश

उत्‍तराखंड के ऋषिकेश शहर को आध्‍यात्‍म और योग-ध्‍यान का केंद्र कहा जा सकता है। यहां सालों साल बड़ी संख्‍या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। योग का हॉटस्पॉट कहा जाने वाले इस शहर में कई आश्रम और धार्मिक स्‍थल हैं जहां वे आकर रुकते हैं। यही नहीं, यहां एडवेंचर के शौकीन टूरिस्‍ट भी पहुंचते हैं और एडवेंचर स्‍पोटर्स जैसे राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग का लुत्फ उठाते हैं। आयुर्वेदिक थेरेपी के लिए भी यह जगह विदेशियों में काफी पॉपुलर है।

जैसलमेर Over Crowded Tourist Places Of India

jaisalmer scaled

राजस्‍थान का जैसलमेर अपनी मेहमानवाजी के लिए काफी जाना जाता है। जैसलमेर टूरिज्‍म फॉरेनर्स के बीच तो काफी पॉपुलर है। खासतौर पर अमेरिकी सैलानी यहां काफी संख्‍या में आते हैं। यहां के इस वीरान रेत के समुद्र से रेगिस्‍तान के बीच, जीती रंगीन सांस्कृतिक विरासत को देखने हर साल लाखों की संख्‍या में विदेशी टूरिस्‍ट आते हैं। यहां सैलानी राजस्‍थानी लोक संगीत, लोक कला, खानपान, ऊंट की सवारी के साथ कैंपिंग आदि का जमकर मजा उठाते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button