पर्यटन

नए साल पर शोर-शराबे वाली जगहों से जाना चाहते हैं दूर, तो इन जगहों को करें ट्राई : Most Beautiful Village in India

Most Beautiful Village in India: अगर आप भी अपना नया साल घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप भीड़-भाड़ से बचकर अपने नए साल का लुत्फ उठा सकेंगे।

राजस्थान के खिमसर से लेकर उत्तराखंड के लंढौर तक ये गांव हैं नए साल के लिए बेस्ट: Most Beautiful Village in India

Most Beautiful Village in India: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और शायद ही कोई ऐसा होगा जो बाहर जाने का प्लान न बना रहा हो। हाल ही में पिछले क्रिसमस वीकेंड के चलते मनाली की सड़कों पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा, जिसके कारण लोगों को कई घंटे कार में बैठकर गुजारने पड़ा। खैर, अब हर कोई नए साल की तैयारी में लग गया है। अगर आप भी अपना नया साल घर से बाहर मनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप भीड़-भाड़ से बचकर अपने नए साल का लुत्फ उठा सकेंगे।

खिमसर, राजस्थान

राजस्थान घूमने का सबसे बेहतरीन समय तो सर्दियों में ही होता है, लेकिन चाहे यह ऊदयपुर हो या जैसलमेर या फिर जयपुर, इन सभी स्थानों पर यात्रीगण से भरी रहती है। इसलिए, आप इन रुचिकर जगहों की शोरगुल से दूर होकर राजस्थान के सुंदर गाँव खिमसर की ओर बढ़ सकते हैं। यहाँ आकर आपको एक अलग ही दृश्य मिलेगा, जिसमें पूरा गाँव मरुस्थल से घिरा हुआ है। यहाँ आकर आप जैसलमेर जैसी सफारी का आनंद ले सकते हैं। खिमसर को विशेष रूप से अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है।

पूवर, केरल

केरल की हर जगह इतनी सुंदर है कि आपका यात्रा स्थल यादगार बन जाएगा, लेकिन पूवर एक बहुत ही सुंदर गाँव है जो तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। केरल के पूवर गाँव में आकर आप कई सारी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। बीच पर आराम करने के अलावा, आप हाउसबोट में ठहरने और बैकवॉटर्स का भी अनुभव कर सकते हैं। यहाँ आजिमाला शिव मंदिर भी घूमने के लिए हैं। पूवर घूमने का सर्वोत्तम समय अक्टूबर से फरवरी है।

लाचुंग, सिक्किम

सिक्किम के लाचुंग गाँव एक ऐसी जगह है जहां आप न्यू ईयर की सेलिब्रेशन का योजना बना सकते हैं। 2400 मीटर की ऊचाई पर स्थित है लाचुंग शहरी शोरगुल से पूरी तरह से दूर है। शायद इसी कारण इस जगह की सुंदरता अब भी बरकरार है। लाचुंग में भारतीय पर्यटकों से ज्यादा विदेशी पर्यटक दिखने को मिलते हैं। तिब्बत सीमा के पास स्थित लाचुंग गाँव चारों ओर से बर्फ के पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो आपके यात्रा को बना देगा बेहतरीन।

Read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन

मलाना, हिमाचल प्रदेश

मलाना हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गाँव है, जिसे कुल्लू जिले में स्थित है। मलाना गाँव खूबसूरती के अलावा अपनी संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के लिए भी मशहूर है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए, यह जगह बहुत पसंदीदा है, और सर्दियों में यहाँ आकर आप स्नोफॉल देख सकते हैं।

लंढौर, उत्तराखंड

उत्तराखंड में मसूरी के पास स्थित है लंढौर। यहां की सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर एडवेंचर लवर्स तक को यह जगह बहुत पसंद आएगी। इसी गाँव में फेमस राइटर रस्किन बॉन्ड का भी घर है, और यहां कुछ ब्रिटिश जमाने की चर्चाएं भी हैं, जैसे केलॉग चर्च, सेंट पॉल और मेथोडिस्ट चर्च… इन्हें देखना भूलना मुश्किल होगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

तो इस बार इन जगहों का योजना बनाएं और बिना किसी चिंता के मौज-मस्ती का आनंद लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com  

Back to top button