Hill Station And Island In Assam: असम में इन जगहों की करें सैर, आईलैंड और हिल स्टेशन दोनों का आएगा मजा
Hill Station And Island In Assam: भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा भी काफी खूबसूरत है। जिन लोगों को नेचर से लगाव है, वो एक बार नॉर्थ-ईस्ट में जरूर घूमने आएं। जिसमें असम शामिल है।
Hill Station And Island In Assam: भारत के असम राज्य में आईलैंड और हिल स्टेशन दोनों हैं मौजूद, जानें घूमने का सबसे सही समय
घूमना हर किसी को अच्छा लगता है। कुछ लोगों को पहाड़ों पर सुकून मिलता है, तो कुछ बीच पर जाना पसंद करते हैं। किसी को वाइल्डलाइफ में इंटरेस्ट है तो कोई बस खूबसूरत नजारे देखने का शौकीन होता है। भारत में हर तरह के घुमक्कड़ों के लिए कई ऑप्शन्स मौजूद हैं। लेकिन इन सबके लिए लोगाें को अलग-अलग जगहों की सैर करनी पड़ती है। लेकिन अगर आप ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहां ये सारे ऑप्शन्स एक साथ मौजूद हों, तो भारत का राज्य असम एकदम बेस्ट है। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो असम को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप असम में किन जगहों पर जाकर घूम सकते हैं। जिससे आपकी यात्रा यादगार बन जाए।
असम में इन जगहों की करें सैर
हाफलांग है बेस्ट डेस्टिनेशन Hill Station And Island In Assam
शायद ये आपको भी नहीं पता होगा कि हाफलांग असम का सिर्फ एकमात्र हिल स्टेशन है। इसे ईस्ट के स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। हाफलांग में मौजूद हरे-भरे पहाड़ यहां की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। यहां के घने जंगल और शांत वातावरण देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां आप हाइकिंग का मजा भी ले सकते हैं। कुल मिलाकर यहां की सैर करने पर आपकी यात्रा यादगार हो सकती है। एक बात तो तय है कि जिसने भी यहां की सैर की है, वो दोबारा लौट कर जरूर आया है।
बराक वैली में लें चाय की चुस्की Hill Station And Island In Assam
असम आकर यहां की चाय पीने का लुत्फ और चाय के बागवानों को देखने का मौका बिल्कुल भी मिस न करें। चाय के बागवान पहुंचकर यहां की खुशबू और खूबसूरती आपको ऐसे घेर लेंगी कि इससे निकलने का दिल ही नहीं करेगा। असम की बराक वैली में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। आपको बता दें कि बराक वैली दक्षिणी असम में स्थित है। यहां एक झील भी है जिसका नाम दोलु लेक है। जहां शांति से बैठकर समय बिताने का भी अपना अलग ही मजा है।
उमानंद आईलैंड पर है शिव मंदिर Hill Station And Island In Assam
उमानंदा आईलैंड असम में ब्रम्हपुत्र नदी पर स्थित है। यहां आप गुवाहाटी से फेरी लेकर आसानी से उमानंद पहुंच सकते हैं। उमानंद आईलैंड पूरी दुनिया का सबसे छोटा इनहैबिटेड आईलैंड है। यहां 17वीं सदी में बना शिव मंदिर भी मौजूद है। असम आकर इस आईलैंड को देखने तो बनता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
वाइल्डलाइफ लवर्स करें मानस नेशनल पार्क की सैर Hill Station And Island In Assam
मानस नेशनल पार्क को असम का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन कहा जाता है। जो यूनेस्को नेचुरल वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में भी शामिल है। इसके अलावा मानस नेशनल पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व, बायोस्फियर रिजर्व और एलिफेंट रिजर्व भी घोषित किया गया है। मानस नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित है। इस नेशनल पार्क में आप कई सारे जंगली जानवर देख सकते हैं। यहां सालों साल देसी विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
ये है असम घूमने का सबसे अच्छा समय Hill Station And Island In Assam
अगर आप असम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपकाे बता दें कि असम घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से नवंबर तक का होता है। जब आप यहां मौसम के साथ साथ नजारों हर चीज को एन्जॉय कर सकते हैं।
असम में कहां ठहरें? Hill Station And Island In Assam
वैसे तो ब्रिटिश एरा में बने बंगले में रहने का एक्सपीरियंस ही अलग है, लेकिन अगर बुकिंग न मिल पाए, तो यहां रिजॉर्ट्स की भी कमी नहीं है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां पर होमस्टे का कल्चर भी शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने अपने घरों को ही होमस्टे में तब्दील कर दिया है। मकाईबाड़ी टी एस्टेट में तो होमस्टे के बहुत सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com