पर्यटन

Destinations Wedding In India: शादी को बनाना है यादगार? तो भारत के ये वेडिंग डेस्टिनेशंस मजा को कर देंगे दोगुना, आप भी कर सकते हैं प्लानिंग

Destinations Wedding In India: डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करना ज्यादातर कपल्स का सपना होता है। ऐसे में देश की कुछ लोकेशन्स का चुनाव आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Destinations Wedding In India: ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट है आगरा और ऋषिकेश, कम बजट में सब कुछ हो जाएगा बेस्ट

शादी को लेकर लोगों के कई सपने होते हैं। ऐसे में महंगी ड्रेसेज खरीदने से लेकर शानदार डेकोरेशन और स्पेशल डिशेज डिसाइड करने तक, इस दिन को खास बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं, ज्यादातर लोग ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination wedding) की भी चाहत रखते हैं। ऐसे में कुछ जगहों पर वेडिंग प्लान करके आप अपनी शादी को सब के लिए यादगार बना सकते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी शानदार लोकेशन का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में लोग अक्सर शादी के वेन्यू को लेकर कन्फ्यूज नजर आते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देश की कुछ परफेक्ट लोकेशन्स कौन कौन से हैं। जहां शादी प्लान करना आपकी लाइफ का बेस्ट एक्सपीरिएंस साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

डेस्टिनेशंस वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें

गुजरात Destinations Wedding In India

समृद्ध संस्कृति और विरासत की वजह से गुजरात को राजकुमारों की भूमि भी कहा जाता है। अगर आप शाही शादी करना चाहते हैं तो गुजरात से अच्छी जगह आपको नहीं मिल सकती। यहां ऐसे कई राजसी किले और भव्य विवाह स्थल हैं जो शाही तरीके से शादी का पूरा इंतजाम करते हैं। मौसम के हिसाब से नवंबर से फरवरी का टाइम यहां शादी के लिए सबसे अच्छा है।

केरल Destinations Wedding In India

केरल अपने खूबसूरत नजारों और बीच के लिए फेमस है। हालांकि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए केरल पहले उतना पॉपुलर नहीं रहा है लेकिन भीड़भाड़ से दूर शांत जगह को पसंद करने वाले इस तरफ भी रुख कर रहे हैं। केरल की बीच वेडिंग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। कोवलम में स्थित द लीला भारत के सबसे अच्छे वेडिंग रिसॉर्ट्स में से एक है। सितंबर से मार्च तक के महीने में यहां शादी करना सबसे बेस्ट है क्योंकि मॉनसून के मौसम में केरल में रहने का अपना ही मजा है।

Read More:- Lakshadweep Tour Packages: आप भी कर रहे हैं लक्षद्वीप घूमने की प्लानिंग? जानिए जहाज टिकट से लेकर होटल के किराए तक का खर्च, खूबसूरती के कायल हो जाएंगे आप

अंडमान निकोबार Destinations Wedding In India

अगर आप भीड़भाड़ से दूर सुकून में बीच वेडिंग करना चाहते हैं तो अंडमान निकोबार आपके लिए परफेक्ट प्लेस है। साफ बीच और खूबसूरत नजारों की वजह से अंडमान निकोबार डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकप्रिय हो रहा है। अंडमान के शानदार रिसॉर्ट्स और यहां की मेहमाननवाजी आपका दिल छू लेगी। सितंबर से मई का महीना यहां शादी के लिए अच्छा माना जाता है।

जोधपुर Destinations Wedding In India

शाही अंदाज में शादी का लुत्फ उठाने के लिए राजस्थान के जोधपुर में वेडिंग प्लान करना बेस्ट होता है। वहीं, जोधपुर में स्थित मेहरगढ़ किले को देश का बेस्ट रॉयल वेडिंग स्पॉट माना जाता है। ऐसे में शादी को यादगार बनाने के लिए जोधपुर का चुनाव करना भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

शिमला Destinations Wedding In India

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। वैसे तो शिमला का नाम देश के फेमस ट्रेवल स्पॉस्ट्स में शुमार है। मगर वादियों में शादी करने के लिए भी शिमला का चुनाव परफेक्ट हो सकता है। वहीं शिमला में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई शानदार मैरिज हॉल भी मौजूद हैं।

उदयपुर Destinations Wedding In India

ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का जिक्र आते ही ज्यादातर लोगों के जहन में सबसे पहले उदयपुर का ख्याल आता है। झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर को ईस्ट का वेनिस माना जाता है। जिसके चलते उदयपुर कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन भी है। ऐसे में उदयपुर में शादी प्लान करना आपके लिए भी अमेजिंग एक्सपीरियंस हो सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

आगरा Destinations Wedding In India

आगरा का नाम दुनिया के सांतवें अजूबे ताजमहल के लिए मशहूर है। मगर ताज का दीदार करते हुए साथी के साथ सात फेरे लेना कपल्स के लिए काफी बेहतरीन अनुभव साबित हो सकता है। ऐसे में ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने के लिए आप आगरा का भी चुनाव कर सकते हैं।

मथुरा Destinations Wedding In India

मथुरा प्राचीन और प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है। यहां कई खूबसूरत रिसॉर्ट है जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट हैं। भगवान श्री कृष्ण की नगरी में विवाह के बंधन में बंधना और उनसे आशीर्वाद लेना आपके लिए अद्भुत रहेगा। यहां की संस्कृति, परंपरा और स्वादिष्ट भोजन ऐसा ही की आपको यहां से प्यार हो जाएगा। यहां कई खूबसूरत मंदिर भी हैं। अक्टूबर से फरवरी के महीने में यहां शादी का आयोजन अच्छा माना जाता है।

गोवा Destinations Wedding In India

समुद्र के किनारे वेडिंग एन्जॉय करने के लिए आप गोवा का रुख कर सकते हैं। गोवा का नाम ज्यादातर कपल्स की ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग में शुमार होता है। वहीं गोवा में समुद्र के किनारे प्री वेडिंग फोटोशूट करवाना भी बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।

ऋषिकेश Destinations Wedding In India

पवित्र नगरी ऋषिकेश में शादी के बंधन में बंधना एक अलग तरह का अनुभव होता है। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दूर-दूर से कपल्स यहां शादी करने के लिए आते हैं। यहां का शांत वातावरण, खूबसूरत मंदिर और नेचर लोगों को खूब पसंद आता है। यहां गंगा किनारे शादी समारोह के लिए बेस्ट प्लेस है। राजाजी नेशनल पार्क ऋषिकेश के सबसे लोकप्रिय वेडिंग वेन्यू में से एक है। अक्टूबर से मार्च तक का महीना यहां शादी के लिए अच्छा माना जाता है।

मसूरी Destinations Wedding In India

अगर आप पहाड़ों की वादियों में शादी करने का सपना देख रहे हैं तो मसूरी आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। जेडब्ल्यू मैरिएट वॉलनट ग्रोव रिसॉर्ट एंड स्पा में आपको वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो आपके ड्रीम वेडिंग को पूरा करेंगी। यहां 300 से भी ज्यादा मेहमानों के लिए जगह है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button