पर्यटन

Currency Exchange For Foreign Trips: पहली बार जा रहे हैं विदेश तो जान लें फॉरेन करेंसी एक्सचेंज से जुड़ी ये जरूरी बातें, यात्रा में नहीं आएगी कोई दिक्कत

Currency Exchange For Foreign Trips: पहली बार विदेश यात्रा कर रहे लोगों के लिए प्लानिंग करना मुश्किल हो सकता है। वहीं करेंसी एक्सचेंज कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि करेंसी एक्सचेंज कराते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Currency Exchange For Foreign Trips: विदेश जाने से पहले भारत में ही एक्सचेंज करा लें करेंसी

घूमने का शौक सभी को होता है, और जब बात विदेश यात्रा आती है तो हर कोई जीवन में कम से कम एक बार विदेश यात्रा का आनंद लेना चाहता है। हालांकि, इसके लिए काफी प्लानिंग और पेपरवर्क की जरूरत पड़ती है। कई डॉक्यूमेंट्स फाइल करने होते हैं। यात्रा से पहले बजट से लेकर होटल और टिकट बुकिंग तक सारी तैयारियां करनी होती हैं। लेकिन पहली बार विदेश यात्रा कर रहे लोगों के लिए प्लानिंग करना मुश्किल हो सकता है। Currency Exchange For Foreign Trips वहीं करेंसी एक्सचेंज कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि करेंसी एक्सचेंज कराते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

फॉरेन करेंसी एक्सचेंज से जुड़ी जरूरी बातें

भारत में ही एक्सचेंज करा लें करेंसी Currency Exchange For Foreign Trips

भातीय रुपए एक ग्लोबल करेंसी नहीं है। इसलिए दुनिया के बाकी देशों में इसे स्वीकार नहीं किया जाता है। इसलिए विदेश जाने से पहले आप उस देश की करेंसी को भारत में ही एक्सचेंज करवा लें। क्योंकि उस देश पहुंचकर करेंसी एक्सचेंज कराना आपको बेहद महंगा पड़ सकता है।

रजिस्टर्ड जगह से एक्सचेंज कराएं करेंसी Currency Exchange For Foreign Trips

करेंसी एक्सचेंज हमेशा लाइसेंस मनी एक्सचेंज से ही कराएं। आरबीआई इसके लिए डीलर्स लाइसेंस जारी करती है। कई बार बिना-लाइसेंस वाले एक्सचेंज एजेंट आपको कम कमीशन पर एक्सचेंज करने का लाइसेंस दे सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में नकली करेंसी हाथ आने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Read More:- Mini Maldives In Uttrakhand: उत्तराखंड में है मालदीव जैसी जगह, लाखों खर्च करने के बजाए सस्ते में करें Floating Huts को इंजॉय, गर्मियों के लिए बेस्ट है टिहरी

संभालकर रखें करेंसी एक्सचेंज बिल Currency Exchange For Foreign Trips

करेंसी एक्सचेंज करने पर एक बिल मिलता है। इसे आपको संभालकर रखना चाहिए क्योंकि विदेश में कानूनी एजेंसियां आपके पास मौजूद फॉरेन करेंसी का सबूत मांग सकती हैं। इसलिए इस बिल को आपको अपने ट्रिप के दौरान साथ रखना चाहिए। वहीं लौटकर आने के बाद ये आपको करेंसी वापस करने में भी काम आएगा।

travel tips 2

ऑनलाइन बेस्ट डील ढूंढे Currency Exchange For Foreign Trips

अगर आपको विदेश जानने से पहले कम रेट पर करेंसी एक्सचेंज करनी है। तब आप ऑनलाइन जाकर इसके लिए बेस्ट डील सर्च कर सकते हैं। इस समय कई ऐसी वेबसाइट हैं जो आपके घर या दफ्तर के आसपास में बढ़िया मनी एक्सचेंजर्स और उनके ऑफर्स को कंपेयर करके बताएंगी। आप इनमें से बेस्ट डील चुन सकते हैं।

साथ लेकर चलें छोटे-बड़े नोट Currency Exchange For Foreign Trips

अगर आप फॉरेन करेंसी एक्सचेंज कराने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप अलग-अलग नोट लें। अगर किसी देश की करेंसी इंडिया से सस्ती है तो उस करेंसी के बड़े नोट और महंगी होने की स्थिति में उस करेंसी के छोटे नोट लेना प्रिफर करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड साथ रखें Currency Exchange For Foreign Trips

कई बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड भी देते है। ऐसे में अगर आपकी बैंक ऐसी कुछ सुविधा प्रदान करती है, तो उसका लाभ उठाना न भूलें। अगर आप इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड लेकर यात्रा करते हैं, तो करेंसी एक्सचेंज की भाग-दौड़ से भी बच सकते हैं। इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड से आप आराम से विदेशों में घूम सकते हैं और पैसे की दिक्कत भी नहीं होगी।

इन बातों का भी रखें ध्यान Currency Exchange For Foreign Trips

इसके अलावा आपको फॉरेन ट्रिप पर अपने केवाई डॉक्युमेंट साथ रखने चाहिए। अगर टाइम कम हैं, तब भी आप विदेश जाने से पहले फॉरेन करेंसी को घर पर मंगवा सकते हैं। एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी एक्सचेंज करने से बचना चाहिए। विदेश में अपने होटल पर करेंसी एक्सचेंज करने के भरोसे ना रहें। 30/70 का रूल फॉलो करें। फॉरेन टूर के लिए रखे गए बजट में 30 प्रतिशत करेंसी कैश में और 70 प्रतिशत इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड में रखें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button