पर्यटन

Rishikesh best tourist places: अगर ऋषिकेश घूमने का बना रहे है मन, तो इस जगह जाना न भुले

ऋषिकेश आएं तो गंगा आरती जरूर देखें। यहां त्रिवेणी घाट पर होने वाली महा आरती हर किसी के लिए एक न भूलने वाला अनुभव हो सकती है। गंगा किनारे जो वातावारण तैयार होता है वह किसी को भी मुग्ध करने के लिए काफी है।

Rishikesh best tourist places: ऋषिकेश आएं तो गंगा आरती जरूर देखें, एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है ये जगह


Rishikesh best tourist places:उत्तराखंड की यात्रा की योजना बने और ऋषिकेश जाएं तो कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स करना और कुछ जगहों पर विजिट करना न भूलें। इन जगहों की सैर किए बिना आपकी यात्रा सही मायने में पूरी नहीं होगी। यहां पर बड़ी संख्या में आश्रम, मंदिर और बहुत से पूजा स्थल हैं। इसे ‘योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ भी कहते हैं। शहर से होकर बहने वाली बड़ी शांत नदी, हरे-भरे दृश्य और बर्फ से ढके पहाड़ इसे किसी भी तरह के मेडिटेशन के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं।

गंगा आरती जरूर देखें

ऋषिकेश आएं तो गंगा आरती जरूर देखें। यहां त्रिवेणी घाट पर होने वाली महा आरती हर किसी के लिए एक न भूलने वाला अनुभव हो सकती है। गंगा किनारे जो वातावारण तैयार होता है वह किसी को भी मुग्ध करने के लिए काफी है। ऋषिकेश को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की लोकप्रिय चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार के रूप में भी जाना जाता है।

किसी योगा सेंटर पर जरूर जाएं

ऋषिकेश को योगा कैपिटल ऐसे ही नहीं कहते यहां पर आकर योग करने वाले या हेल्थ गोल अचीव करने वालों की संख्या बहुत है। यहां बहुत से योगा सेंटर्स और रीट्रीट्स हैं जहां आपको जरूर विजिट करना चाहिए। ऐसे तो पूरे उत्तराखंड को ही लैंड ऑफ योगा एंड आयुर्वेदा कहा जाता है पर ऋषिकेश का स्थान खास है।

कुंजापुरी मंदिर

उत्तराखंड के टिहरी में ऋषिकेश से करीब 27 किमी दूर कुंजापुरी मंदिर है। ये मंदिर माता सती को समर्पित है। अगर आप ​ऋषिकेश जा रहे हैं, तो इस मंदिर में जरूर जाएं। यहां जाने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी होगी, लेकिन सुबह के समय यहां का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। ऋषिकेश से हिंडोला खाल गांव की ओर जाने वाली बस या जीप लेकर आप यहां पहुंच सकते हैं।

राजाजी नेशनल पार्क

नेचर लवर्स और वाइल्ड लाइफ शौकीनों के लिए ये जगह बेहद खास है। ये भारत के प्रमुख वाइल्डलाइफ सेंचुरी में से एक है। यहां आकर आप प्रकृति के सौंदर्य के साथ तरह-तरह के जानवरों और पक्षियों का दीदार कर सकते हैं।

रिवर राफ्टिंग जरूर करें

ऋषिकेश तक आएं और रिवर राफ्टिंग नहीं की तो समझ लीजिए एक बहुत बड़ा अनुभव आप मिस कर देंगे। यहां हाफ या फुल राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है। फुल राफ्टिंग में आपको 16 किलोमीटर तक राफ्टिंग करायी जा सकती है। जिन्हें एडवेंचर पसंद है उनके लिए ये अनुभव बहुत ही खास हो सकता है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स

ऋषिकेश मुख्य तौर पर अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए ही जाना जाता है। बंजी जंपिंग हो या नदी किनारे कैंपेनिंग, हाइकिंग हो या रैपिलिंग यहां आकर इन चीजों का मजा जरूर लेना चाहिए। यहां वॉटर फॉल ट्रैकिंग भी होती है। लोकल मार्केट में गेमिंग जोन्स भी हैं और यहां केबल कार का मजा भी लिया जा सकता है।

Read More: Kiarighat hill station: खूबसूरत वादियों के बीच मनाना चाहते हैं गर्मी की छुट्टियां, तो आज ही कियारीघाट जाने का करें प्लान

राम और लक्ष्मण झूले पर जरूर जाएं

शहर के सबसे स्पेशल अट्रैक्शन में राम और लक्ष्मण झूला आता है जहां आपको जरूर जाना चाहिए। ये दोनों झूले गंगा नदी के ऊपर बने हैं और यहां का मेजर टूरिस्ट स्पॉट हैं। ऋषिकेश आकर इन्हें बिलकुल मिस न करें। इसके साथ ही यहां की लोकल मार्केट में खरीदारी भी जरूर करें। यहां के लोकल हाथ के बने रंगीन बैग्स बहुत फेमस हैं। यहां आप लोकल शॉपिंग कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button