पर्यटन

Bhutan Tour: सिर्फ इतने रुपये में IRCTC के साथ करें खूबसूरत भूटान की सैर, मिल रहीं कई शानदार सुविधाएं

Bhutan Tour: अगर आप कम बजट में विदेश घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी का भूटान टूर एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Bhutan Tour: सस्ते में करें विदेश की सैर, IRCTC दिखाएगा भूटान, एक क्लिक में जानें सब कुछ

अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको IRCTC के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टूर पैकेज में आपको भूटान घूमने का मौका मिल रहा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भूटान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जो कि कार्बन नेगेटिव है। भूटान की प्राकृतिक खूबसूरती दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है। खूबसूरती के साथ-साथ भूटान शांत सुरक्षित और प्रकृति में रचा बसा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है। ऐसे में आपको यह टूर पैकेज रोमांच का अनुभव भी कराएगा। आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से –

इस टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी। इसमें आपको इंडिगो और DRUK Air लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से थिंपू जाने-आने का मौका मिलेगा। पैकेज में आपको भूटान के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस पारो, थिंफू और पुनाखा की सैर का मौका मिल रहा है। पैकेज की शुरुआत 9 मई 2024 से होगी। इसमें कुल 35 लोगों की ऑक्यूपेंसी है। यह पूरा टूर 7 दिन और 6 रात का है।

3 स्टार होटल की मिलेगी फैसिलिटी

पूरे सफर के दौरान सैलानियों को आईआरसीटीसी एसी बस की सुविधा प्रदान करती रहेगी। लखनऊ से भूटान जाने और आने के पूरे ट्रिप के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सुविधा प्रदान करेगी। सभी जगह ठहरने के लिए 3 स्टार होटल फैसिलिटी मिल रही है। भूटान टूर के लिए शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा। सिंगल ऑक्यूपेंसी में 1,13,500 रुपये प्रति व्यक्ति, दो लोगों को 85,300 रुपये और तीन लोगों को 82,500 रुपये हिसाब से शुल्क देना होगा।

Read More:- Azerbaijan Trip: यूरोप का विकल्प है अजरबैजान, सस्ते में करें सैर, घूमने के लिए फरवरी-मार्च का महीना बेस्ट

  • पैकेज का नाम- Bhutan- The Land of Happiness
  • पैकेज की अवधि- 6 रात और 7 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- पारो, थिम्पू, पुनाखा
  • कहां से कर सकेंगे सैर- लखनऊ
  • कब कर सकेंगे सैर- 9 मई 2024

Read More:- Foreign Trips: कम बजट में करना चाहते हैं विदेश की सैर, ये जगह आपके लिए बेस्ट, सस्ते में ले सकेंगे घूमने का मजा

मिलेंगी यह सुविधा

  • आने- जाने के लिए प्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  • रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  • आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 1,13,500 रुपये चुकाने होंगे।
  • वहीं दो लोगों को 85,300 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 82,500 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 78,500 और बिना बेड के 74,100 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि अगर आप भूटान के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button