अगर आप भी नेचर लवर हैं और पसंद है वाइल्ड लाइफ, तो घूमें भारत की ये जगहें, आएगा डबल मजा : Best Places For Nature Lovers
अगर आप भी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के हैं और अगर आप ऐसी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते है जहां पर न सिर्फ प्रकृति के खूबसूरत हरे-भरे नजारे होते हैं बल्कि एडवेंचर भी हो, तो भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां की ट्रिप आप प्लान कर सकते हैं।
Best Places For Nature Lovers : जिम कार्बेट से लेकर काजीरंगा और भी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज है,ये कमाल के जगहों का करें एक्सप्लोर
अगर आप भी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के हैं और अगर आप ऐसी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते है जहां पर न सिर्फ प्रकृति के खूबसूरत हरे-भरे नजारे होते हैं बल्कि एडवेंचर भी हो, तो भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां की ट्रिप आप प्लान कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join
Best Places For Nature करें एक्सप्लोर –
ऐसा तो कोई भी नही होता है जिसे प्रकृति के खूबसूरत हरे-भरे नजारे और वाइल्ड लाइफ की जगह पंसद नही होता है लेकिन नेचर और एडवेंचर लवर लोग अक्सर विदेशों की ओर अपना रुख करते हैं, हालांकि भारत भी बहुत सी विविधताओं से भरे विस्तृत हरे-भरे जंगलों से समृद्ध है और वाइल्ड लाइफ सफारी की लुत्फ उठाने वालों के लिए भी देश में ऐसी कई जगह हैं, जिन्हें जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। वैसे भी प्रकृति प्रेमियों और वाइल्ड लाइफ पसंद करने वालों के लिए भारत में कई ऐसे जंगल हैं जहां के आकर्षक दृश्य न सिर्फ चौंका देंगे बल्कि यहां पर आपका सामना कई खूंखार और शानदार तेज-तर्रार वन्यजीवों से भी हो सकता है और इन खास जगहों की ट्रिप किसी के लिए भी जिंदगी का शानदार अनुभव हो सकता है। हमारे भारत की वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए विदेशों तक से पर्यटक आते हैं। यहां की चिड़ियों की चहचहाहट से लेकर हाथियों की चिंघाड़ और शेर की दहाड़ तक भारत में जंगली जीवों की कई प्रजातियां हैं जिसे देखकर दिल को खुश होने के साथ ही मन को रोमांच से भर जाता है।
Read more : Best winter honeymoon destinations: राजस्थान के राजसी विंटर हनीमून डेस्टिनेशन
जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड –
अगर आपको जंगल सफारी का लुत्फ उठाना है तो जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जा सकते है,और यह उत्तराखंड में स्थित इस नेशनल पार्क में वन्य जीवों, पक्षियों की हजारों प्रजातियां मौजूद हैं। यहां पर सफारी का लुत्फ उठाने के साथ ही आप कैम्पिंग, ट्रैकिंग, हाथी की सवारी जैसी एक्टिविटी भी किया जा सकता हैं।
View this post on Instagram
पश्चिम बंगाल में सुंदरबन –
दुनिया का सबसे बड़ा सदाबहार वन सुंदरबन पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा को भी कवर करता है। यह गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदियों के डेल्टा में स्थित है। वैसे ते सभी जानते है कि सुंदरवन बंगाल टाइगर, खारे पानी के घड़ियाल और असंख्य पक्षी प्रजातियों का घर है,और सबसे खास बात तो यह है कि मौसम बदलने पर यहां पर विदेशी पक्षियों का बसेरा भी होता है।
View this post on Instagram
गिर नेशनल पार्क, गुजरात –
भारत के गुजरात राज्य में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में भी देश से लेकर विदेशों तक से पर्यटक घूमने आते रहते हैं। ये नेशनल पार्क 1424 वर्ग किलोमीटर के एरिया में बना हुआ है,और यहां पर आपका सामना शेर, तेंदुआ, जंगली सूअर, साम्भर जैसे वन्यजीवों से हो सकता है। वैसे तो गिर के जंगल को सन् 1965 में नेशनल पार्क का दर्जा दिया गया था।
View this post on Instagram
दांदेली वन्यजीव अभयारण्य, कर्नाटक –
भारत के कर्नाटक के दांदेली वन में जंगल सफारी करने का एक्सपीरियंस लेना किसी भी वाइल्ड लाइफ सफारी लवर के लिए जन्नत से कम नहीं होता है,और यहां पर जंगली जानवरों की दुर्लभ प्रजातियों से लेकर से लेकर विदेशी पक्षियों और सरीसृपों की अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। और यहां पर आप काली नदी में राफ्टिंग के साथ ही माउंटेन बाइकिंग भी करने का लुत्फ उठाया जा सकता हैं।
View this post on Instagram
मध्य प्रदेश का कान्हा नेशनल पार्क –
वैसे तो कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जो मध्य प्रदेश में ही स्थित है और इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है और इसे घने जंगल और घास के क्षेत्रों के लिए जाना जाता है। यहां आप बाघ, तेंदुआ, वन्य कुत्ते, बाइसन और हिरण देख सकते है और साथ ही यहां पर 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल सकती है।
View this post on Instagram
सरिस्का नेशनल पार्क –
सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान एक वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज है जो भारत के राजस्थान राज्य के अलवर जिले में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 866 वर्ग किलोमीटर फैला हुआ है। यहां पर एक विभिन्न प्रकार की वन्यजीव मिलते हैं, जिसमें बाघ, तेंदुआ, भारतीय शियाल, सांभर हिरण और कई प्रजातियों के पक्षियां भी शामिल हैं। यहां सरिस्का पैलेस और प्राचीन कांकावारी किला भी देखा जा सकता है, जो मुघल काल में कारागार के रूप में इस्तेमाल होता रहता था।
View this post on Instagram
काजीरंगा पार्क –
काजीरंगा भी भारत के ही असम राज्य में स्थित है। अपने एक-सींगी गेंडा के लिए प्रसिद्ध है, जिसे लोग पूरी दुनिया से देखने के लिए यहां आते हैं। यह बाघ, हाथी, और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का घर भी है. यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. पार्क 430 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करता है, जहां आप बाघ, हाथी, जंगली जल भैंस, हिरण और पक्षियों को स्पॉट कर सकते हैं।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com