Best Place to visit in August: अगस्त के महीने में है कहीं घूमने का प्लान? तो ट्राई करे इन जगहों को
अगर आप अगस्त महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शानदार जगहों को लिस्ट में जरूर शामिल करें।
Best Place to visit in August: गोवा से लेकर मनाली तक है परफेक्ट डेस्टिनेशन फॉर अगस्त
Best Place to visit in August: अगर आप अगस्त महीने में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शानदार जगहों को लिस्ट में जरूर शामिल करें।
बारिश के मौसम में घूमने का एक अलग मजा होता है। अगस्त का महीना साल का ऐसा महीना होता है। जिसमें मौसम काफी अच्छा होता है। इस दौरान भारत के हिल्स स्टेशन और अन्य कई रुखी रुखी जगहें तक हरियाली की चादरे ओढ़ लेती है जिन्हें देखना किसी कल्पना से कम नही है।
अगस्त के महीने में प्राकृतिक सुन्दरता तो अपने चरम पर तो होती है साथ में वाटरफाल्स, झरने और नदियाँ भी उफान पर होती है जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक अगस्त के महीने में घूमने के लिए जाना पसंद करते है। अगर आप अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों पर जरूर ट्राई करें, आपको बेहद पसंद आएंगी ये जगहें।
गोवा
आमतौर पर लोग गोवा गर्मियों या सर्दी में जाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गोवा की बरसात भी काफी रोमांटिक और निराली है आप अगस्त की लॉन्ग वीकेंड में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां आप बीच पर मौज मस्ती कर सकते हैं और नाइट लाइफ का भी आनंद उठा सकते हैं।
View this post on Instagram
मनाली
अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा सकते हैं। यहां कई सारी एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। मनाली माल रोड पर शॉपिंग के लिए भी जा सकते हैं। प्राकृतिक नजारों, झरने और झील के बीच परिवार या दोस्तों के साथ यादगार छुट्टियाँ बिताने के लिए कुल्लू मनाली अच्छी जगह है।
View this post on Instagram
माउंट आबू
इस मौसम में आप राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने भी जा सकते हैं। अगस्त में वीकेंड पर या त्योहार के मौके पर मिलने वाली छुट्टियों पर माउंट आबू के सफर के लिए जाएं। इस हिल स्टेशन की सुंदरता और प्राकृतिकता आपका मन मोह लेगी। धुंध और हरियाली के बीच वक्त बिताने के साथ ही जोधपुर के किले, मंदिर और स्थानीय खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
View this post on Instagram
वायनाड
वायनाड शहर केरल का एक आकर्षक स्थान है जहां मानसून के मौसम में आपको एक आनंदमय अनुभव मिलता है। इस जगह पर आपको कॉफी के बागों और मसालों से भरपूर वातावरण मिलता है। यहां आप नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व और बाणासुर सागर, जो भारत का सबसे बड़ा बांध है, वो भी आपको देखने को मिलेगा। यहां का मीनमुट्टी झरना आपको खास आनंद देगा। आपको कुरूवाद्वीप यात्रा से बारिश में बचने की सलाह दी जाती है। वायनाड कोझिकोड से 65 किलोमीटर दूर है।
View this post on Instagram
कुर्ग
कर्नाटक का शहर कुर्ग, बारिश के मौसम काफी खूबसूरत दिखता है। यह कर्नाटक के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है जो कोडागु जिले में स्थित है। यह जगह अपनी खूबसूरत पहाड़ों के कारण भारत के स्कॉटलैंड के रूप में भी जाना जाता है। मानसून के दौरान यह शहर हरे भरे स्वर्ग सा दिखता है। यहां का एबी फॉल्स, नामद्रोलिंग मठ, इरुप्पू वाटर फॉल्स, होना मना केर झील, मदिकेरी किला जरूर घूमने जाएं।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com