टेक्नॉलॉजी
अपने स्मार्टफोन के किस App पर देते हैं ज्यादा समय, इस सेटिंग को ऑन करते ही लग जाएगा पता: Tech News
दरअसल, इस सेटिंग के साथ दिनभर में फोन इस्तेमाल करने की जानकारी घंटों के साथ मिलती है। स्मार्टफोन यूजर अगर दिनभर में 5 से 6 घंटे फोन इस्तेमाल कर रहा होता है तो 2-3 घंटे वह अपने पसंदीदा ऐप पर बिता रहा होता है।
आपके फोन का ये ऐप है आपका पसंदीदा, जानिए क्या है डिजिटल वेलबींग एंड पैरेंटल कंट्रोल: Tech News
Tech News: स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिनभर में कई बार होता है। कॉलिंग ही नहीं, ऑनलाइन शॉपिंग, गूगल सर्च के लिए भी फोन ही काम में आता है। हालांकि, हर स्मार्टफोन यूजर के लिए उसका फोन अलग-अलग कामों के लिए जरूरी होता है। अगर आपसे पूछा जाए कि दिनभर इस्तेमाल होने वाले इस डिवाइस में ऐसा कौन-सा ऐप है, जिसका आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो शायद इसका जवाब कुछ मुश्किल होगा।
आप कौन-से ऐप का करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल
आपको जानकर कुछ हैरानी हो सकती है कि आपके फोन की एक खास सेटिंग के साथ आपके पसंदीदा ऐप की जानकारी आपको सेकेंड भर में मिल सकती है। दरअसल, हर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में किसी एक ऐप को बार-बार ओपन करता है, इस ऐप को इस्तेमाल करने के साथ ही इस पर बिताए गए समय की जानकारी रिकॉर्ड में रहती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
आपके फोन का ये ऐप है आपका पसंदीदा
एंड्रॉइड फोन में Digital wellbeing & parental controls सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग पर आप अपने सबसे ज्यादा पसंदीदा ऐप को लेकर जानकारी पा सकते हैं।
इस तरह से ऑन करें डिजिटल वेलबींग एंड पैरेंटल कंट्रोल
सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा। अब स्क्रॉल डाउन कर Digital wellbeing & parental controls पर क्लिक करना होगा। अब Dashboard पर क्लिक करना होगा। यहां उस ऐप को लिस्ट में सबसे ऊपर पाएंगे, जिसका आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स की लिस्ट में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप जैसे ऐप्स कुछ कॉमन नाम हो सकते हैं।
read more : भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाले फोन की कल होगी एंट्री, जानें क्या होगा खास : IQOO 12
दिनभर में कितने घंटे चलाया ऐप
दरअसल, इस सेटिंग के साथ दिनभर में फोन इस्तेमाल करने की जानकारी घंटों के साथ मिलती है। स्मार्टफोन यूजर अगर दिनभर में 5 से 6 घंटे फोन इस्तेमाल कर रहा होता है तो 2-3 घंटे वह अपने पसंदीदा ऐप पर बिता रहा होता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com