टेक्नॉलॉजी

Sticker Removing Tips From Car: कार पर लगे स्टीकर को हटाना है तो ये टिप्स आएंगे बेहद काम, आसानी से हो जाएगा साफ, नहीं पड़ेंगे कोई दाग-धब्बे

Sticker Removing Tips From Car: किसी कार विंडशील्ड या ऐसी ही किसी जगह से चिपकने वाले स्टिकर को हटाने के लिए सबसे पहले इसे सॉफ्ट करने वाले सामान को इकट्ठा कर लेना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको कार पर लगे स्टीकरों को साफ करने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

Sticker Removing Tips From Car: कार पर लगे स्टीकर को ऐसे करें साफ, एक क्लिक में जानें सब कुछ

कई लोग अपनी गाड़ी को आकर्षक बनाने के लिए बंपर, खिड़कियों, बोनट और टेलगेट पर स्टीकर लगाना पसंद करते हैं।
समय के साथ ये फीके पड़कर खराब और भद्दे नजर आने लगते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन कार के पेंट को नुकसान और शीशों पर निशान छोड़े बिना इन्हें हटाना मुश्किल होता है। लगभग ज्यादातर लोगों को इस तरह की सिचुएशन से गुजरना पड़ता है, खासकर उनको जिनके पास गाड़ी है। Sticker Removing Tips From Car इसके अलावा गाड़ी पर लगने वाले पास ज्यादातर एक साल की वेलिडिटी वाले होते हैं। जिनके एक्सपाइरी होने के बाद उनको हटाना पड़ता है या अगर कोई नया पास लगाना होता है।

उस दौरान पास को हटाने की जरूरत पड़ती है। जोकि बड़ा मुश्किल काम होता है। लेकिन थोड़ी सावधानी और सही तरीके से, कार की विंडशील्ड पर लगे स्टिकर को आराम से हटाया जा सकता है। आगे हम आपको इसके लिए कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं। Sticker Removing Tips From Car किसी कार विंडशील्ड या ऐसी ही किसी जगह से चिपकने वाले स्टिकर को हटाने के लिए सबसे पहले इसे सॉफ्ट करने वाले सामान को इकट्ठा कर लेना चाहिए। जैसे कि साबुन के घोल वाला पानी, रबिंग एलकोहॉल और गोंड को हटाने वाला क्लीनर के साथ-साथ प्लास्टिक स्क्रैपर या ख़राब क्रेडिट कार्ड, साफ कपड़ा या पेपर और गिलास क्लीनर।

कार पर लगे स्टीकर को ऐसे करें साफ Sticker Removing Tips From Car

हेयर ड्रायर का करें उपयोग

अगर आपको कार के किसी भी हिस्‍से पर लगे स्‍टीकर को आसानी से हटाना हो तो सबसे आसान उपायों में से एक यह है कि आप हेयर ड्रायर का उपयोग करें। ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा स्‍टीकर पर लगे चिपकने वाले पदार्थ को पिघला देती है। जिससे स्‍टीकर को आसानी से हटाया जा सकता है। इससे कार पर किसी भी तरह के दाग धब्बे नहीं पड़ते हैं।

Read More:- Car Features: पैसे बचाने हैं तो कार के इन फीचर्स के बारे में जान लें जरूरी बातें, नहीं है इनकी खास जरूरत

बर्फ का करें उपयोग Sticker Removing Tips From Car

अगर आप हेयर ड्रायर का उपयोग करके स्‍टीकर को नहीं हटाना चाहते हैं तो फिर बर्फ का उपयोग करके भी ऐसा किया जा सकता है। लेकिन इस तरीके का उपयोग सिर्फ शीशे पर ही किया जा सकता है। अन्‍य पार्ट्स पर इसके उपयोग से स्‍क्रैच भी पड़ सकते हैं। बर्फ के टुकड़े को शीशे पर लगे स्‍टीकर पर लगाएं। इसके बाद एक ब्‍लेड की मदद से स्‍टीकर को बिना किसी परेशानी निकाला जा सकता है।

गू गोन से हटाएं स्‍टीकर Sticker Removing Tips From Car

बाजार में आसानी से गू गोन को खरीदकर लाया जा सकता है। इसके जरिए भी स्‍टीकर को हटाने में मदद मिलती है। इसे स्‍टीकर के उपर लगा दें और कुछ देर तक लगा रहने दें। इसके बाद स्‍टीकर को छीलकर आसानी से हटाया जा सकता है। हल्‍की सी रबिंग करके स्‍टीकर पर लगे चिपकने वाले पदार्थ को हटाना आसान हो जाता है।

गर्म पानी का उपयोग करें Sticker Removing Tips From Car

कुछ स्टीकर्स में लगा ग्लू इतना अच्छा होता है कि काफी समय बाद भी स्टीकर अच्छे तरह चिपका रहता है और उसे हटाने में परेशानी होती है। इस समस्या का समाधान गर्म पानी है। स्टीकर्स के ऊपर गर्म पानी डालें और उसे लाइटर आदि से गर्म करें ताकि उसे हटाया जा सके। इसके अलावा हेयरड्रायर का उपयोग कर भी कार पर लगे स्टीकर को गर्म कर आसानी से हटाया जा सकता है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

किसी पतली चीज का करें इस्तेमाल Sticker Removing Tips From Car

वैसे तो स्टीकर को हटाने के लोग अपनी उंगली और नाखूनों को इस्तेमाल करते हैं और इससे भी वह निकल जाता है। अगर वह अच्छी तरह से चिपका है तो उसे हटाने के लिए आपको किसी पतली चीज का इस्तेमाल करना चाहिए। डेबिट या डेबिट कार्ड जैसी चीजों का इस्तेमाल कर स्टीकर को हटा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कोई ऐसी चीज न लें, जिसके उपयोग करने से कार पर स्क्रैच आ जाएं।

एक बार में पूरा स्टीकर हटाने की कोशिश करें Sticker Removing Tips From Car

कई बार स्टीकर हटाते समय वह आधा फट जाता है। उसके बाद उसे पूरा हटाने में काफी दिक्कत होती है। इस बात का ख्याल रखते हुए उसे ऐसे हटाएं कि वह एक बार में ही पूरा हट जाए। अगर स्टीकर आधा हट जाए तो परेशान न हों और किसी कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर उसके ऊपर फेरें। इससे बचा हुआ आधा स्टीकर हटाने में आसानी होगी। इन टिप्स से वह जल्द हट जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button