टेक्नॉलॉजी

Sim Card Port Rules: अगर आप भी सिम पोर्ट करवाने का सोच रहे हैं, तो जान लीजिए ये कुछ नियम

सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए अगर आप BSNL, Jio या फिर एयरटेल के नेटवर्क पर स्विच करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दूसरे नेटवर्क पर जाने से पहले आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

Sim Card Port Rules: सिम पोर्ट से पहले नेटवर्क की कर लें जांच, पोर्टबिलिटी की प्रक्रिया पर भी ध्यान दें


Sim Card Prort Rules: जब भी कोई मोबाइल यूजर अपना सिम कार्ड एक टेलिकॉम कंपनी से दूसरी टेलिकॉम कंपनी में स्विच करता है इसके पीछ दो सबसे बड़ी वजह होती है। यूजर या तो बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए या फिर सस्ते रिचार्ज प्लान्स की वजह से सिम कार्ड को पोर्ट कराता है। कई लोग जल्दबाजी में सिम कार्ड को पोर्ट तो करा लेतें है लेकिन बाद में पछताते रह जाते हैं। अगर आप भी अपने सिम कार्ड को बीएसएनएल या फिर दूसरी कंपनियों में स्विच कराने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी है।

रिलायंस जियो, एयरटेल ने जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद से लाखों यूजर्स सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए BSNL पर शिफ्ट हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी BSNL या फिर BSNL से जियो, एयरटेल पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 3 जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सिम पोर्ट से पहले नेटवर्क की कर लें जांच

अगर आ Jio से BSNL पर स्विच कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने क्षेत्र में सरकारी टेलिकॉम कंपनी के नेटवर्क की जांच जरूर कर लें। इसी तरह BSNL से एयरटेल या फिर जियो में स्विच करने वाले यूजर्स भी सबसे पहले नेटवर्क की जांच कर लें। बता दें कि कई ऐसी जगहें हैं जहां पर जियो-एयरटेल का नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता है। वहीं कई ऐसी जगहें भी हैं जहां पर BSNL का नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता। आप BSNL, Jio, Airtel के नेटवर्क को चेक करने के लिए Opengignal ऐप की मदद ले सकते हैं।

रिचार्ज प्लान्स पर डालें नजर

देखा-देखी में सिम कार्ड पोर्ट कराने से पहले उस कंपनी के रिचार्ज प्लान्स पर भी नजर डालना जरूरी है। कौन सी टेलिकॉम कंपनी कम दाम में आपको कितने अधिक दिनों की वैलिडिटी, सस्ते डेटा प्लान्स ऑफर कर रही है इसकी भी तुलना कर लें। इसके साथ ही यह भी जांच लें कि कंपनी आपको रिचार्ज प्लान्स में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है या नहीं। इन बातों का ध्यान रखने के बाद ही अपना Sim Port कराएं।

Read More: Google Map New Feature: गूगल ने अपने मैप में डाला ये नया फीचर, घर से बाहर निकलते ही आप भी लेंगे इसका लाभ

पोर्टबिलिटी की प्रक्रिया पर ध्यान दें

एक कंपनी से दूसरी टेलिकॉम कंपनी पर स्विच करने से पहले पोर्टबिलिटी की प्रक्रिया पर भी ध्यान दें। अगर आप जियो से एयरटेल में अपना सिम कार्ड पोर्ट करा रहे हैं तो बता दें कि इसके लिए कम से कम 7 दिन का समय लगता है। इसके लिए आपको किसी तरह का एस्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस नंबर को पोर्ट करा रहे हैं वह कम से कम 90 दिनों के लिए इस्तेमाल हुआ होना चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button