टेक्नॉलॉजी

Gpay ऑनलाइन पेमेंट करना हुआ और भी आसान, बस Smartphone पर बनाना होगा ये शॉर्टकट : Google Pay

गूगल का पेमेंट ऐप अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है और इसकी मदद से आप आसानी से फोन के होम स्क्रीन पर शॉटकर्ट से जोड़कर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।

स्कैन क्यूआर कोड शॉर्टकट क्या है करने का तरीका, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल : Google Pay

गूगल का पेमेंट ऐप अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है और  इसकी मदद से आप आसानी से फोन के होम स्क्रीन पर शॉटकर्ट से जोड़कर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

गूगल का पेमेंट ऐप में नई सुविधा –

कुछ ही सालों में ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही लोकप्रिय और जरूरी भी हो गया है और कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट  करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए  गूगल का पेमेंट ऐप अपने कस्टमर्स के लिए एक और नई सुविधा को ला रहा है। बीते कुछ सालों मे UPI और ऑनलाइन पेमेंट लोगों के लिए बहुत ही आम बात हो चुकी है। ऐसे में ये पेमेंट ऐप भी अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से फीचर्स लाते रहते हैं और UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट को और भी सरल बना दिया है। आमतौर पर आप इन पेमेंट को करने के लिए सबसे पहले ऐप में जाते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार नंबर या QR कोड के जरिए पेमेंट करते हैं। मगर इस प्रक्रिया में आपको कुछ मिनटों का समय लगता है। ऐसे में अगर हम कहें कि आप कुछ ही सेकंड्स में बिना ऐप खोलें आसानी से GPay से पेमेंट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read More: CES 2024 में Mercedes-Benz पेश कर रही है अपनी नई कार, होगें ये खासियत: CES 2024

स्कैन क्यूआर कोड शॉर्टकट –

अब अपना समय बचाने के लिए बिना ऐप को खोलें आसान पेमेंट करने के लिए बस अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर स्कैन ऐनी क्यूआर कोड शॉर्टकट को जोड़कर पेमेंट किया जा सकता हैं। और इससे आपको वन-क्लिक यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलती है।

क्यूआर कोड शॉर्टकट कैसे ऐड करें –

ये प्रोसेस करना बहुत ही आसान और सीधा होता है और इसके लिए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होता है तो आइये इसके बारे में जानते हैं। सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका Gpay ऐप अपडेट होना चाहिए। तथा इसके बाद आप इसके आइकन को देर तक दबाए रखें। बस अब स्मार्टफोन पर QR कोड स्कैनर शॉर्टकट बनाने के लिए GPay पर ‘स्कैन ऐनी क्यूआर कोड’ विकल्प को देर तक दबाएं। फिर इसके बाद कैमरा खुलता है और क्यूआर कोड स्कैन करता है। यह आपको थर्ड पार्टी सपोर्ट वाले यूपीआई क्यूआर कोड पर भुगतान करने में सक्षम बनाता है। अब अपने GPay अकाउंट में ऊपरी दाएं कोने में स्थित QR कोड लोगो पर क्लिक करें, जिससे आपके GPay खाते से जुड़ा पर्सनल QR कोड से खुल जाएगा।

इन लोगों के लिए होगा मददगार –

ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है, जो दिन भर में 5 से अधिक यूपीआई पेमेंट करते हैं और इससे आपके समय की बचत होती है और आसानी से पेमेंट हो जाती है। इसके अलावा ये प्रक्रिया सुरक्षित है, क्योंकि इसके लिए आपको पिन कोड का इस्तेमाल करना होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button