टेक्नॉलॉजी

Private Likes On X: Elon Musk ने एक्स पर पेश किया एक नया फीचर, अब यूजर्स बिना किसी डर के ट्वीट कर सकेंगे लाइक, सब कुछ रहेगा प्राइवेट

Private Likes On X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को लेकर बड़ी खबर आई है। अब से एक्स पर आप किस पोस्ट को लाइक करते हैं, इस बारे में किसी और को पता नहीं चल पाएगा, क्योंकि एक्स पर लाइक्स (Likes) को प्राइवेट कर दिया गया है।

Private Likes On X: ये हैं प्राइवेट लाइक्स के फायदे, जानें फीचर के साथ क्या है ट्रांसपेरेंसी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीते कुछ समय में काफी बदलाव हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर एलन मस्क के अधीन आने वाला एक्स (Twitter) बड़े बदलाव से गुजरने वाला है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को लेकर बड़ी खबर आई है। जल्द ही यूजर्स जिस पोस्ट को लाइक करेंगे, उसकी जानकारी किसी भी अन्य यूजर को नहीं हो सकेगी। Private Likes On X एक्स पर इंजीनियरिंग नाम से जारी की गई पोस्ट में कहा गया है कि यूजर्स की बेहतर प्राइवेसी के लिए लाइक को सभी के लिए प्राइवेट किया जा रहा है, यह इसी हफ्ते से लागू किया जा सकता है। ये X पर आपके लाइक डिफॉल्ट रूप से छिपा देता है।

एलन मस्क की इंजीनियरिंग टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अपडेट के बाद भी यूजर्स अपने लाइक को देख सकेंगे। मगर बाकी यूजर्स लाइक को नहीं देख पाएंगे। इस तरह से यूजर्स की प्राइवेसी बेहतर होगी। Private Likes On X वहीं, अभी तक कोई भी देख सकता है कि कौन सी पोस्ट को किसने लाइक किया है। यूजर्स लाइक को काउंट भी कर सकते हैं और पोस्ट की बाकी जानकारी भी ले सकते हैं। ऐसे में नए अपडेट के तहत किसी की पोस्ट पर किस-किसने लाइक किया है, अब यह यूजर्स नहीं देख सकेंगे।

ये हैं प्राइवेट लाइक्स के फायदे Private Likes On X

  • प्राइवेट लाइक के साथ यूजर्स इस बात की चिंता किए बिना पोस्ट से स्वतंत्र रूप से जुड़ सकते हैं कि उनकी एक्टिविटी कौन देख रहा है। यह एक अधिक ओपन और ऑर्थराइज्ड ऑनलाइन अनुभव को बढ़ावा देता है।
  • इसके अलावा X इस बात पर जोर देता है कि निजी लाइक यूजर एक्सपीरियंस को लाभ पहुंचाएंगे।
  • आपके द्वारा पसंद की जाने वाली कंटेंट को एक्टिव रूप से लाइक करके, प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम आपके फीड को आपके लिए बेहतर ढंग से पसर्नलाइज कर सकता है, जो आपको ऐसी कंटेंट सुझाता है जो आपको अधिक दिलचस्प लगेगी।

Read More:- Cyber Fraud: UPI से करते हैं पेमेंट तो जान लें जरूरी बातें, वरना आपका अकाउंट खाली कर देंगे जालसाज, दुनिया में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले

फीचर के साथ ट्रांसपेरेंसी Private Likes On X

  • ये लाइक पब्लिक विजुअल में से छिपे हुए हैं, फिर भी पोस्ट के ऑथर को इसके लिए सूचित किया जाएगा। X भविष्य में लाइक के लिए यूजर को अपनी प्राइवेसी सेटिंग को कस्टमाइड करने की अनुमति देने पर भी विचार कर रहा है।
  • निजी लाइक की ओर यह बदलाव X के अपने यूजर के लिए अधिक सकारात्मक और आकर्षक प्लेटफॉर्म बनाने के चल रहे प्रयासों को दर्शाता है।

एलन मस्क ने दी जानकारी Private Likes On X

एलन मस्क ने इस अपडेट की जानकारी देते हुए लिखा कि अब कोई भी बिना किसी डर के किसी की पोस्ट को लाइक कर सकता है। पोस्ट लाइक करने के बाद किसी भी यूजर को इसकी जानकारी नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट लाइक फीचर एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। इंजीनियरिंग टीम ने बताया कि इस फीचर की मदद से पोस्ट पर लाइक बढ़ सकते हैं। अभी काफी लोग किसी डर, पब्लिक इमेज खराब होने के डर से या फिर ट्रोलिंग की वजह से पोस्ट पर लाइक नहीं करते हैं। मगर जल्द ही यूजर्स बिना किसी डर के और बिना किसी चिंता के किसी भी पोस्ट पर लाइक कर सकेंगे। एक्स इंजीनियर ने पहले बताया था कि पब्लिक लाइक्स गलत व्यवहार को बढ़ावा दे रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

नोटिफिकेशन आएगी या नहीं? Private Likes On X

एक्स पोस्ट के मुताबिक, आपको हर लाइक, कमेंट का नोटिफिकेशन जरूर आएगा। आपको नोटिफिकेशन बार में नोटिफिकेशन दिखेंगे कि कौन आपकी पोस्ट पर लाइक कर रहा है, कितने व्यू आएं हैं और कितने कमेंट किए गए हैं। आपकी पोस्ट के सभी मैट्रिक्स केवल आपको ही शो होंगे। आपकी पोस्ट पर लाइक और आपके द्वारा लाइक की गई पोस्ट्स पर आपके लाइक केवल आपको ही शो होंगे। इससे आपकी प्राइवेसी और भी बढ़ जाएगी। कुल मिलकार एक्स पर हमारी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button