पोको का स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगा, जाने इसके डिटेल्स : POCO X6 Pro
POCO अपने लेटेस्ट फोन यानी POCO X6 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
POCO X6 Pro 5G के साथ मिलेगा 12GB रैम 64MP कैमरा, आइए जानते है इस फोन के खास फीचर्स : POCO X6 Pro
POCO अपने लेटेस्ट फोन यानी POCO X6 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
POCO X6 Pro को लॉन्च की तैयारी –
POCO कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन यानी POCO X6 Pro को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। इस फोन को NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। इन सर्टिफिकेशन वेबसाइट में आपको डिवाइस के बहुत से फीचर्स की भी जानकारी मिल जाती है। वैसे POCO ने इस साल की शुरुआत में ही अपने कस्टमर्स के लिए POCO X5 5G सीरीज को लॉन्च किया था , जिसमें दो स्मार्टफोन- POCO X5 5G और POCO X5 Pro 5G शामिल किए गए थे। अब कंपनी इसके सक्सेसर POCO X6 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
read more : Places To Visit In December: इस ठण्ड को यादगार बनाए, चलो यहाँ घूम कर आएं
POCO X6 Series Will Bang The Market In 2024
– POCO X6 (Redmi Note 13 Pro)
– POCO X6 Neo (Redmi Note 13 / 13R Pro)
– POCO X6 Pro (Redmi K70E)#PocoX6Pro #PocoX6 @Himanshu_POCO pic.twitter.com/tAeQyibwoD— 𝑺𝒖𝒇𝒊𝒚𝒂𝒏 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@RealSufiyanKhan) December 1, 2023
POCO X 6 Pro 5G –
ये फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज में आ सकता है। वैसे FCC लिस्टिंग से ये पता चला है कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G क्षमताओं और NFC सपोर्ट के साथ आता है। POCO X 6 Pro 5G में आपको Xiaomi HyperONS 1.0 अपडेट मिलता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
POCO X6 Pro
8GB/256GB
12GB/512GB
HyperOS 1.0/Android 14
67W fast charging.#POCO #POCOX6Pro pic.twitter.com/yNEjzbauDl— Mukul Sharma (@stufflistings) December 8, 2023
Redmi K70e में रीब्रांड होगा डिवाइस
POCO X 6 Pro 5G को Redmi K70e के ब्रांड वर्जन के रूप आएगा। इस फोन तो पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब Redmi K70e को 2311DRK48C मॉडल नंबर के साथ देखा जा सकता है। और इसके भारतीय वर्जन को 2311DRK48I मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। अगर ये Redmi K70e की रीब्रांडिंग के साथ आने वाला है तो इसे 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz डिस्प्ले, 1,800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर, 64MP OIS मुख्य कैमरा, 16GB तक LPDDR5X रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
POCO X6 Pro Specs Leaked✅
Specs: 👇
SoC: Dimensity 8300 Ultra
Display: 6.67″ OLED 120Hz Dolby Vision HDR10+ 1800nits
Camera: 64MP OIS, 8MP 120˚ Ultrawide, 2MP Macro, 16MP Front
Battery: 5,500mAh
Charging: 67w
Variant: 8GB+256GB, 12GB+256GB & 12GB+512GB#POCO #POCOX6Pro pic.twitter.com/q0vA5oQWUc— Reviews & Recaps (@Review_Recap) December 8, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com