भारत में जल्द लॉन्च होगा POCO X6 Neo,फोन के स्पेसिफिकेशंस-प्राइस रेंज हुए लीक: POCO X6 Neo
अगर आप पोको स्मार्टफोन्स के फैंस हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी भारतीय बाजार में आने वाले महीने में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पोको अपनी एक्स सीरीज को एक्सपैंड करते हुए जल्द ही POCO X6 Neo को पेश कर सकती है।
POCO X6 Neo: जानिए POCO X6 Neo के अनुमानित स्पेसिफिकेशन, लॉन्च की तारीख और कीमत
POCO X6 Neo:आपको बता दें कि शाओमी का सब – ब्रांड पोको इन दिनों एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह फोन POCO X6 Neo होगा। इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इसके लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की कुछ डिटेल सामने आई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
जल्द होगी भारत में एंट्री
उम्मीद की जा रही है कि आगामी फोन को भारतीय बाजार में अगले महीने पेश किया जा सकता है। मार्च 2024 में आने वाले इस फोन के कुछ स्पेक्स की डिटेल भी सामने आई है। टिप्सटर्स के मुताबक, इसे 64MP OIS कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
📱Poco X6 Neo to launch soon in India (could be next month)🇮🇳
Specs (rumored):-
-6.67'' 120Hz AMOLED Display
-Dimensity 6080 SoC
-5000mAh Battery with 33W Charging
-IP54 + 3.5mm jackThis could be a Under 15k or around 15k device.
What could be or should be the price of it… pic.twitter.com/Bg3TNue26g
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) February 1, 2024
POCO X6 Neo के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
उम्मीद है कि पोको के इस मॉडल में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगी।
प्रोसेसर
इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 Soc चिपसेट देखने को मिलेगा।
बैटरी
रिपोर्ट्स में कहा है कि इसमें 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी पावर के लिए दी जाएगी।
अन्य फीचर्स
इसमें पानी और धूल से सुरक्षा के लिए आईपी 54 की मानक रेटिंग मिल सकती है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा।
कीमत
बताया गया है कि आगामी फोन को Redmi Note 13R Pro के रिब्रांड के तौर पर लाया जा रहा है और ऐसे में इसकी अनुमानित कीमत 180 डॉलर (1,5000 रुपये लगभग) हो सकती है। बता दें इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com