टेक्नॉलॉजी

वाकई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पेटीएम का वॉलेट कारोबार खरीदेगी, जानिए क्या है सच्चाई: Paytm-Jio Deal

क्‍या जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक Paytm का वॉलेट कारोबार खरीदने वाले हैं? इस पर बड़ा अपडेट आया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बता दी सच्चाई

Paytm-Jio Deal: RBI की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट, जानिए कंपनी के सीईओ ने क्या कहा


जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने साफ कर दिया है कि वो पेटीएम वॉलेट के कारोबार को खरीदने के लिए पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स के साथ बातचीत नहीं कर रही है। जियो फाइनेंस ने पेटीएम के साथ समझौते के लिए चल रही चर्चा की खबरों का खंडन कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड फिलहाल पेटीएम के वॉलेट कारोबार को खरीदने के लिए चर्चा नहीं कर रही है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बता दी सच्चाई

अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की जेएफएसएल का शेयर कल 14 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और इसके पीछे यही खबरें मुख्य वजह थीं कि कंपनी पेटीएम के वॉलेट बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है। हांलाकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएसएल) ने सोमवार को देर रात ये बिलकुल साफ कर किया कि वह पेटीएम वॉलेट हासिल करने के लिए मुश्किल में फंसी वन 97 कम्युनिकेशंस के साथ बातचीत नहीं कर रही है।

आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयरों में आ चुकी है 43% तक की गिरावट

जेएफएसएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि यह खबर काल्पनिक है और इस संबंध में हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है।” स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की ओर से कंपनी को उन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था जिसमें कहा गया है कि जेएफएसएल पेटीएम के वॉलेट व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए वन 97 के साथ बातचीत कर रही है। इस रिपोर्ट के बाद एनबीएफसी का शेयर बीएसई पर 14 फीसदी चढ़कर 289 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मार्च से अपने खातों या लोकप्रिय वॉलेट में ताजा जमा स्वीकार करना बंद करने के लिए कहा था, जिसके बाद से पेटीएम को लगभग 2.5 अरब डॉलर या उसके बाजार मूल्य का लगभग 43 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

29 फरवरी के बाद भी पहले की तरह चलता रहेगा पेटीएम ऐप

हालांकि पेटीएम ऐप 29 फरवरी के बाद भी पहले की तरह चलता रहेगा- ये भरोसा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने अपने एक्स पोस्ट में और पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग के जरिए दिलाया है। पेटीएम ने सोमवार को ये भी कहा कि उसकी यूपीआई सर्विस सामान्य रूप से काम करती रहेगी, क्योंकि कंपनी इसे जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रही है।

Read More: पेटीएम बैन के चलते आपके पैसों को क्या होगा, जानें सभी सवालों के जवाब: Paytm Crisis

पिछले साल फरवरी में आखिरी बार किया गया था रेपो रेट में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी यानी मौद्रिक नीति समिति ने लगभग एक साल से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25% से बढ़ाकर 6.5% किया गया था। तब से यह 6.5% पर स्थिर बना हुआ है। इस दौरान खुदरा महंगाई वर्ष 2023 के जुलाई महीने में 7.44% के उच्चस्तर पर थी और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई। हालांकि, यह अब भी आरबीआई के टॉलरेंस बैंठ के ऊपरी छोड़ के करीब बना हुआ है। खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2023 में 5.69% रही। सरकार ने देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2% से 6% के दायरे में रखने की जिम्मेदारी सौंपनी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button