Aadhaar Card: अब आधार कार्ड से होगी पेमेंट, ऐसे उठाए अपने कागजात का लाभ
आधार कार्ड से समझ में आता है वो दस्तावेज जो कि हमारी पहचान करवाता है। देश में अब सरकारी काम हो या फिर गैर-सरकारी काम सबके लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसमें आधार की आवश्यकता होती है।
Aadhaar Card: जानिए आधार से पेमेंट के लिए क्या है जरुरी, AEPS में मिलती है ये सर्विस
Aadhaar Card: वर्तमान में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। जहां पहले किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ता था। अब हम अपने फोन से ही यूपीआई के जरिए आसानी से पैसों की लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा AEPS के जरिये भी आसानी से डिजिटल पेमेंट की जा सकती है। इसे एनपीसीआई ने तैयार किया है। यह एक बैंकिंग ओरिएंटेड फ्रेमवर्क है, जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये भुगतान होता है। इसमें किसी भी बैंक के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के जरिये आसानी से डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है। इस पेमेंट के लिए माइक्रो एटीएम/कियोस्क/मोबाइल ऐप की आवश्यकता होती है।
वैध आधार नंबर है जरूरी
AEPS की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर के पास वैध आधार नंबर होना जरूरी है। वह वैध आधार नंबर की मदद से ही एईपीएस सर्विस का लाभ उठा सकता है। एईपीएस एक तरह का बैंक-आधारित मॉडल है। इसमें आधार प्रमाणीकरण के जरिये डिजिटल पेमेंट होती है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल/माइक्रो एटीएम) के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
क्या है AEPS सुविधा
AEPS एक आधार आधारित पेमेंट मोड है जिसके तहत आप अपने वैलिड आधार नंबर के माध्यम से किसी को भी पेमेंट कर सकते है। AEPS एक बैंकिंग ओरिएंटेड फ्रेमवर्क जिसे एनपीसीआई द्वारा तैयार किया गया है। इसके माध्यम से आप आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये पेमेंट कर सकते है।
आधार से पेमेंट के लिए क्या है जरुरी
आपको बताते चले कि इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते है जिनका आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से लिंक होगा। यदि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। साथ ही आपको यह भी बता दें कि केवल वैलिड आधार कार्ड होल्डर ही अपने अकाउंट को अपने आधार से जोड़ सकते है और AEPS सुविधा का लाभ उठा सकते है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से भी जुड़ा हुआ हो।
AEPS में मिलती है ये सर्विस
1. बैलेंस इंक्वायरी
2. कैश विड्रॉ
3. कैश डिपॉजिट
4. फंड ट्रांसफर
5. पेमेंट ट्रांजेक्शन (C2B, C2G पेमेंट)
ये डॉक्यूमेंट है जरूरी
1. आधार नंबर
2. बैंक का नाम
3. बायोमेट्रिक डिटेल्स
4. ट्रांजेक्शन टाइप
Read More: Aadhar Card New Update: आ गया आधार से जुड़ा नया अपडेट, अब ये काम 14 दिसंबर तक करवा सकते हैं
डोर स्टेप बैंकिंग
इस सुविधा का लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते है। इस सुविधा के लिए आपको कार्ड या पिन पासवर्ड को याद रखने की जरुरत नहीं रहती है। आप केवल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये आप घर बैठे पेमेंट कर सकते है। यह सुविधा डिजिटल फ्रॉड के नजरिये से भी सुरक्षित है।