टेक्नॉलॉजी

Online Shopping Safety Tips: साइट की विश्वसनीयता चेक करें और पेमेंट पर दें ध्यान, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन चीजाें को जानना जरूरी

Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप कई बार कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं।

Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें, कभी नहीं खाएंगे धोखा

Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करने का ट्रेंड आजकल काफी जोरों पर है। कपड़े और फुटवियर से लेकर ग्रॉसरी और दवाओं तक की शॉपिंग ज्यादातर लोग ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं। लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप कई बार कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इनके बारे में-

साइट की विश्वसनीयता चेक करें

भारत में शॉपिंग करने के लिए अनेकों ई-कॉमर्स साइट्स हैं। लेकिन इनमें कुछ ही हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है। अगर आप किसी ऐसी साइट से शॉपिंग करते हैं जो विश्वसनीय नहीं है तो आपका पैसा फंस सकता है। इसलिए शॉपिंग करने से पहले ये जरूर देख लें कि साइट फर्जी तो नहीं है। इसे पता करने के लिए आपको http और https में फर्क समझना होगा। दरअसल, इस एक्सटेंशन की वजह से कुछ लोग झांसे में फंस जाते हैं। अगर डोमेन नेम के आगे http लगा है तो फौरन सतर्क हो जाएं, क्योंकि ऐसी साइट फेक भी हो सकती हैं। जिनके आगे https लगा होता है उन पर भरोसा किया जा सकता है।

Read More:- Error404: क्या है एरर 404? आपके कंप्यूटर पर कब दिखता है ये मैसेज, एक क्लिक में जान लें सब कुछ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से न करें शॉपिंग

आजकल शॉपिंग के जो सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से आ रहे हैं। दरअसल लोगों के वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट के लिंक भेजे जाते हैं। जिनमें बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलने की बात कही जाती है। लेकिन असल में ऐसा कुछ होता नहीं है बल्कि, पैसे लेने के बाद ग्राहक को सिर्फ चूना ही लगता है।

वेबसाइट की पूरी जानकारी चेक करें

हमेशा यह चेक करें कि जहां से आप सामान ख़रीद रहे हैं उसका पता, फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस वेबसाइट पर लिखा ही हो। जहां धोखाधड़ी की गुंजाइश होती है वहीं अक्सर जानकारी छिपाई जाती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

कंपनी की शर्तों को ढंग से समझें

अक्सर ऐसा होता है कि कंपनियां 500 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर फ्री डिलीवरी का ऑफर देती हैं। कस्टमर को भी यह काफी सुविधाजनक लगता है। लेकिन कभी-कभी फ्री डिलीवरी के साथ ही कुछ शर्तें भी लिखी रहती हैं, जिन पर कस्टमर ध्यान नहीं देते और इस वजह से बाद में उनको अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है। ये वो चार्ज होते हैं जो कस्टमर को लुभाने के लिए शुरू में बताए ही नहीं जाते।

पेमेंट करते वक्त रहें सतर्क

पेमेंट करना ही शॉपिंग करते वक्त ऐसी चीज होती है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होता है। लेकिन अगर इसी वक्त गलती होती है तो समझ लीजिए कि आपको चूना लग गया है। पेमेंट करने के लिए आप मास्टरकार्ड या वीजा जैसे कार्ड्स का ही इस्तेमाल करें और पॉसिबल हो तो कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प हमेशा खुला रखें। इसके अलावा ओपन बॉक्स डिलीवरी भी आपको स्कैम से बचा सकती है, जो भी प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगा रहे हैं उसे डिलीवरी ब्वाय के सामने ही चेक कर लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button