टेक्नॉलॉजी

Happy Birthday Google : गूगल का आज 25 वां जन्मदिन, जानें इंटरनेट की दुनिया के बादशाह का इतिहास

गूगल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है यानी Google 25th Anniversary के तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है। गूगल की खोज 1998 में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने की थी।

Happy Birthday Google : आज 25 साल का हुआ Google,अपने नाम की गलत स्पेलिंग लिखकर कर रहा सेलिब्रेट


गूगल आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रहा है यानी Google 25th Anniversary के तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है।  गूगल की खोज 1998 में सितंबर महीने में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने की थी।

गूगल का 25 वां जन्मदिन –

इंटरनेट सर्च इंजन के तौर पर गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बना हुआ है। दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हर दिन इस सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं। आज  27 सितंबर को गूगल अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है। हर साल की तरह जन्मदिन के मौके पर कंपनी अपने डूडल को अपडेट करती रहती है। गूगल की शुरुआत वैसे महज एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी, लेकिन बाद में ये क्या बन गया इसे हम सभी तो जानते ही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Infotainment (@oneworldnewscom)

Read more: Google Search Update: गूगल बदलेगा अपना सर्च करने का अंदाज, जल्द आने वाला है नया फीचर

गूगल की शुरुआत कब हुई –

गूगल की खोज सितंबर 1998 में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र Larry Page और Sergey Brin ने की थी। दोनों ने एक साथ मिलकर Google.stanford.edu एड्रेस पर एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था। पर ऑफिशियल लॉन्च करने से पहले लेरी और ब्रिन ने इसका नाम Backrub रखा था, जिसे बाद में बदल कर गूगल कर दिया गया था। गूगल का नाम गूगल रखने के पीछे भी एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button