टेक्नॉलॉजी

Netflix Free For VI Users: वोडाफोन-आईडिया ने नेटफ्लिक्स से की पार्टनरशिप, अब इन दो प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Netflix का सब्सक्रिप्शन

Netflix Free For VI Users: वोडाफोन आइडिया ने OTT लवर्स के लिए दो नए Netflix Plans को लॉन्च कर दिया है। आइए प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Netflix Free For VI Users: 1,399 रुपये वाले प्लान में है ये खासियत, वीकेंड डेटा रोलओर की भी सुविधा

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vi (Vodafone-Idea) ने Netflix के साथ अपने पार्टनरशिप का ऐलान किया है। अब टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट सर्विस बढ़ाने की पहल करते हुए ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करेगा। Netflix Free For VI Users इसके साथ ही वोडाफोन आइडिया ने नेटफ्लिक्स के साथ जल्द ही पोस्ट-पेड पेशकश लाने का वादा किया।

टेलीकॉम प्रोवाइडर ने अपने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत यूजर्स अपनी पसंद के किसी भी डिवाईस- मोबाइल, टीवी या टैबलेट पर बेस्ट स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस के साथ वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट का आनंद ले पाएंगे। Netflix Free For VI Users इन प्लान्स में यूजर को टेलीकॉम बेनिफिट्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 998 रुपये और 1399 रुपये है। 998 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की होगी। वहीं 1399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की रहेगी। आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स की सारी डिटेल्स-

Vi का 998 रुपये वाला प्लान Netflix Free For VI Users

वोडाफोन-आइडिया के 998 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कालिंग शामिल है। यूजर को 100 SMS की डेली लिमिट भी मिलती है। अगर आपका 1.5GB डेटा ख़त्म हो जाता है तो भी इंटरनेट चलता रहेगा पर स्पीड घट कर सिर्फ 64 kbps रह जाएगी। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस प्लान के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। 998 रुपये वाले इस प्लान की कीमत गुजरात और मुंबई में 1099 रुपये है। कीमत बेशक अलग है लेकिन 1099 रुपये में भी 998 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलेंगे।

Read More:- International Fake Calls: सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया सख्त निर्देश, अब फर्जी इंटरनेशनल कॉल से मिलेगी राहत

1,399 रुपये वाले प्लान में है ये खासियत Netflix Free For VI Users

वोडाफोन आईडिया का दूसरा प्लान 1399 रुपये का है और इस प्लान की बात करें तो इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ बाकी डेटा, कालिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। डेटा की बात करें तो इस पैक में हमें 2.5 GB डेटा डेली मिलेगा। इसी के साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग और डेली 100 SMS भेजने का कोटा भी मिलता है। अगर आपका डेली डाटा लिमिट ख़त्म हो जाता है तो भी आपका डेटा 64 kbps तक की स्पीड पर चल सकेगा। इस प्लान के साथ आपको 84 दिन के लिए Netflix का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join

वीकेंड डेटा रोलओर की भी सुविधा Netflix Free For VI Users

आपको बता दें कि वीआई यानी कि Vodafone Idea का यह नया प्लान बिंज ऑल नाइट ऑफर के साथ आता है जिसमें आप रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओर की भी सुविधा दी जाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button