टेक्नॉलॉजी

Most Expensive Apps : जानिए प्ले स्टोर के महंगे एप्स कौन से है,इंस्टॉल करने से पहले सौ बार सोच लें!

आज के डिजिटल की दुनिया हर कोई एप्स पर निर्भर हो गया है। इसलिए सभी प्ले स्टोर से जरूरत के हिसाब से फ्री वाले एप्स डाउनलोड करते है,पर कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत देनी पड़ती है।

Most Expensive Apps : इन ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए चुकाने होंगे हजारों रुपये, ये हैं 6 सबसे महंगी एप्स

आज के डिजिटल की दुनिया हर कोई एप्स पर निर्भर हो गया है। इसलिए सभी प्ले स्टोर से जरूरत के हिसाब से फ्री वाले एप्स डाउनलोड करते है,पर कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको अच्छी खासी कीमत देनी पड़ती है।

मोस्ट एक्सपेंसिव एप्स कौन कौन से है –

आज के समय में एप्स के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नही की जा सकती है। चाहे वो गानों से लेकर अपने क़रीबियों से कनेक्ट रहने, शॉपिंग करने, गेम्स खेलने समेत कई चीज़ों के लिए हम सभी एप्स पर निर्भर होते हैं। या ये कहा जा सकता है  कि इन एप्स के होने की वजह से हमारी ज़िंदगी को आसान बना दिया है, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा। हालांकि, ज़्यादातर एप्स प्ले स्टोर या एप स्टोर पर फ़्री होते हैं,लेकिन इनमें से ऐसी भी कई एप्स मौजूद होते हैं, जिनको यूज़ करने के लिए हमें हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते है। इन ऐप्स को फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। तो आइए जानते है Most Expensive Apps के बारे में। इनमें खासकर मोस्ट एक्सपेंसिव गेम सीरीज और डॉक्टर वेब सिक्योरिटी स्पेस लाइफ शामिल होते हैं। 

We’re now on WhatsApp. Click to join

1 DDS GP Apps –

इस एप्स को DDS GP डेंटल इंडस्ट्री के प्रोफ़ेशनल्स के लिए डिज़ाइन की गई थी, ताकि वो कंडीशन और ट्रीटमेंट अपने पेशेंट को दिखाया जा सकें और इसके फायदे और नुकसान के बारे में बता सकते है। इसके पॉपुलर होने की वजह इसका टैप और ड्रैग फ़ीचर है, जो आसानी से क्षय, पीरियोडोंटल रोग, दरारें और कई अन्य स्थितियों और प्रक्रियाओं की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। इसको यूज़ करने के लिए आपको 34,900 रुपए iOS पर ख़र्च करने होते है। 

2 ज़ोलिंगर सर्जरी एटलस –

ये एप पर आपको मानव शरीर विज्ञान का अच्छी जानकारी प्राप्त होती है। इस ऐप के ज़रिए यूज़र सर्जिकल हस्तक्षेप के सबसे सूक्ष्म, जटिल और खतरनाक चरणों का ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हो सकता है। आपको लगेगा कि इस एप को ख़रीदना बेवकूफ़ी भरा काम है, लेकिन ये आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने से कई बार आपको रोक सकता है। इसलिए इसे ख़रीदने के लिए आपको 10,300 रुपए ख़र्च करने होते है। 

Read More:- Stress Buster Foods: स्ट्रेस दूर करने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल, टेंशन से मिलेगी राहत

3 ट्यून लैब पियानो ट्यूनर –

यह एक तरह का डिजिटल पियानो ट्यूनर होता है, जो सिर्फ़ iOS या एप स्टोर पर उपलब्ध होते है। इसे यूज़ करने के लिए आपको 27,900 रुपए ख़र्च करने होते है। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये एप इतनी महंगी क्यों है,क्योकि ये एप प्रोफ़ेशनल पियानो टेक्नीशियन के लिए होता है, जिसकी क़ीमत उसी हिसाब से रखी गई है।

4 मोस्ट एक्सपेंसिव गेम सीरीज़ –

यह एक एप गेम्स की सीरीज़ है, जिनको यूज़ करने के लिए आपको 9,700 से लेकर 26,000 रुपए तक ख़र्च करने पड़ सकते है। इस स्पेस में जहा एक सबसे पॉपुलर नाम है, जो महंगे गेम्स बनाता है। ये गेम्स खेलने में काफ़ी मज़ेदार होते हैं, लेकिन 26,000 रुपए सिर्फ़ गेम खेलने के लिए देने पड़ सकते है।

5 द कलर एटलस ऑफ़ इंटरनल मेडिसिन –

इस महगें एप की लिस्ट में एक मेडिकल टेक्स्टबुक भी है, जो एंड्राइड फ़ोन में एप के रूप में मौजूद है। इसे पढ़ने के लिए आपको 8,600 रुपए ख़र्च करने होंगे। किसी ने कहा था कि मेडिकल की पढ़ाई काफ़ी महंगी होती है,ये तो साबित हो सकता है।

6 डॉक्टर वेब सिक्योरिटी स्पेस लाइफ़ –

अगर आप अपने महंगे फ़ोन की सुरक्षा के लिए एक बेहद महंगा एंटी वायरस देख रहे हैं, तो जनाब आप सही जगह पर हैं। ये सभी सिक्योरिटी ख़तरों से आपके फ़ोन को बचाता है, हालांकि इसे यूज़ करने के लिए आपको 5,000 रुपए ख़र्च करने हो सकते है, लेकिन इसका बेस्ट पार्ट ये है कि अगर आप इसे अपने लैपटॉप या मैक के लिए ख़रीदते हैं, तो ये आपको फ़्री में मिल सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button