टेक्नॉलॉजी

iPhone 16 Series: Apple फैंस के लिए खुशखबरी, इस साल सितंबर माह में लॉन्च हो सकती है iPhone 16 Series

आईफोन 15 Series के बाद आईफोन 16 Series को लेकर यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं।

iPhone 16 Series:आईफोन 16 में यूजर्स को मिलेंगे नए कलर ऑप्शन, कुल पांच मॉडल में पेश होगी ये सीरिज


iPhone 16 Series:टेक दिग्गज ऐपल इस साल सितंबर-अक्टूबर महीने में आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च कर सकता है। आईफोन 16 Series ऐपल की अपकमिंग सीरीज होगी। अभी इस सीरीज के लॉन्च होने में थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन अभी से इसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है। ऐपल फैंस के बीच में इसको लेकर जमकर क्रेज बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में ऐपल आईफोन 16 को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब आईफोन 16 के कलर ऑप्शन को लेकर एक और नई लीक सामने आई है।

आईफोन 16 के कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं

एपल ने बीते साल अपने यूजर्स के लिए आईफोन 15 Series लॉन्च की थी। इसी कड़ी में नए साल की शुरुआत के साथ ही एपल की अपकमिंग सीरीज को लेकर यूजर्स की बेसब्री बढ़ने लगी है। इस साल कंपनी आईफोन 16 Series को पेश करेगी। एपल का अपकमिंग आईफोन लाइनअप इस वर्ष सितंबर में लाए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में कुल पांच मॉडल पेश किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में कंपनी आईफोन 16 SE और iPhone 16 Plus SE को भी पेश कर सकती है।

आईफोन 16 SE और 16 Plus SE की हो सकती है एंट्री

रेंडर की मुताबिक, iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE को सिंगल पिल्ड-शेप्ड रियर कैमरा के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। इन मॉडल का कैमरा डिजाइन आईफोन X के डिजाइन जैसा हो सकता है। वहीं, बाकी तीन आईफोन 16 मॉडल में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिल सकता है। आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro Max के बैक में थ्री कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह आईफोन 15 series के स्कायर-शेप्ड कैमरा बंप से अलग हो सकता है।

आईफोन 16 में यूजर्स को मिलेंगे नए कलर ऑप्शन

आईफोन 16 सीरीज को लेकर सामने आई लेटेस्ट लीक में आईफोन 16 Pro के कलर ऑप्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। टिस्टर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऐपल आईफोन 16 प्रो को दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। ये कलर ऑप्शन डेजर्ट येलो/डेजर्ट टाइटेनियम और सीमेंट ग्रे/टाइटेनियम ग्रे हो सकते हैं।

Read More: जानिए जीमेल से जुड़ी ये खास ट्रिक्स, जो कर देगा आपके काम को बेहद आसान: Gmail Secret Features

अपकमिंग आईफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

1. आईफोन 16 SE में 6.1-इंच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद की जा रही है।

2. आईफोन 16 Plus SE में 6.7- इंच डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इन दोनों ही मॉडल में एपल का डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

3. दोनों ही मॉडल के फ्रंट साइड में पंच-होल डिजाइन मिल सकता है।

4. आईफोन 16 और आईफोन 16 Pro में 6.3 इंच स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाए जा सकते हैं।

5. आईफोन 16 Pro series को एपल की एडवांस A18 Pro chipset के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

6. आईफोन 16 और iPhone 16 Plus में A17 चिपसेट ही मिल सकता है।

7. आईफोन 16 Pro मॉडल में 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और Pro Max मॉडल में 5x optical zoom के साथ पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button