टेक्नॉलॉजी

अगर खत्म हो गया आपके जीमेल का स्टोरेज, तो फॉलो करें ये टिप्स मिलेगा और ज्यादा स्पेस: Gmail Storage Limit

अगर जीमेल का स्टोरेज हो गया है फुल तो इस आसान तरीके से आप आपने जीमेल का स्टोरेज बढ़ा सकते है। अगर जीमेल सब्सक्रिप्शन की बात करें तो 130 रुपये में तीन माह के लिए 100GB स्टोरेज दिया जाता है।

जीमेल सब्सक्रिप्शन प्राइस, इन दो तरीके से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज: Gmail Storage Limit


अगर आप जीमेल यूजर्स हैं, तो आप भी जीमेल स्टोरेज के खत्म समस्या की समस्या का सामना कर चुके हैं। जीमेल फुल होने की हालात में आपके पास नए मेल नहीं आते हैं। साथ ही समस्या रहती है कि किन मेल को डिटील किया जाएं, क्योंकि बड़े फाइल साइज वाली मेल को एक एक सर्च करके डिलीट करने में काफी वक्त लग जाता है।

जीमेल सब्सक्रिप्शन प्राइस

इस समस्या से बचने के लिए आमतौर पर जीमेल यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं। जिसका मंथली सब्सक्रिप्शन ऐसे में 130 रुपये में तीन माह के लिए 100GB स्टोरेज दिया जाता है। वही 210 रुपये मंथली के हिसाब से 200 जीबी और 650 रुपये मंथली में 2TB जीबी स्टोरेज हासिल कर सकते हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join

इन दो तरीके से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज

हालांकि हम आपको फ्री में जीमेल स्टोरेज बढ़ाने का तरीका बताएंगे। इसके दो तरीके हैं, जिसकी मदद से आप मात्र 30 सेकेंड में 10MB फाइल को सेलेक्ट करके स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।

फॉलो करें ये टिप्स 

1. सबसे पहले आपना जीमेल अकाउंट ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप में सर्च ऑप्शन में जाएं।
3. इसके बाद has:attachment larger:10MB लिखकर सर्च करें।
4. इसके बाद आपके सामने 10MB से ज्यादा साइज वाली मेल दिखेंगे।
5. फिर आप गैरजरूरी 10MB से ज्यादा साइज वाली मेल को डिलीट कर पाएंगे।
6. इसके बाद आपका जीमेल स्टोरेज खाली हो जाएगा।

दूसरा तरीका

1. सबसे पहले गूगल सर्च बार में जाएं।
2. इसके बाद drive.google.com/#quota टाइप करें।
3. फिर आपको आपको बड़े साइड वाली मेल दिखेंगे।
4. इसके बाद आप उस फाइल को डिलीट कर पाएंगे।
5. फिर आप जीमेल अकाउंट खाली हो जाएगा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button