Ghibli Style AI Image: ऐसे करें ChatGPT पर अपनी शानदार घिबली इमेज क्रिएट, ये रहा पूरा प्रोसेस
ओपेनएआई ने 26 मार्च को चैटजीपीटी में नया इमेज जनरेशन फीचर जारी किया था। देखते ही देखते इसकी मांग बढ़ गई। लोगों ने अपने फोटो घिबली स्टाइल में बदलने लगे। इससे ओपेनएआई के सर्वर पर दबाव बढ़ गया। इस पर ऑल्टमैन ने पोस्ट किया, हम लॉन्च के बाद से सांस तक नहीं ले पाए हैं। भारी दबाव है, ऐसा कभी नहीं देखा।
Ghibli Style AI Image: सोशल मीडिया पर छाया Ghibli-Style इमेज का क्रेज, आप भी करें ट्राई
Ghibli Style AI Image: आजकल हर तरफ घिबली फोटोज का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। हर तरफ चैटजीपीटी की मदद से लोग अपनी पिक्चर को रिक्रिएट करके घिबली एनिमेशन में बदल रहे हैं। लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि ये घिबली एनिमेशन क्या है और कहां से शुरू हुआ है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। दरअसल घिबली जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो है, जिसकी बनीं फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड्स तक मिल चुके हैं। इसको हायाओ मियाजाकी के साथ इसाको ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने किया था। अब चैटजीपीटी की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो को एनिमेट कर पा रहे हैं और तो और पूरे सोशल मीडिया पर यही देखने को मिल रहा है। तो चलिए इस घिबली स्टूडियो और एनिमेशन से जुड़ी कुछ मुख्य बातें जानते हैं।
26 मार्च को चैटजीपीटी में नया इमेज जनरेशन फीचर किया जारी
ओपेनएआई ने 26 मार्च को चैटजीपीटी में नया इमेज जनरेशन फीचर जारी किया था। देखते ही देखते इसकी मांग बढ़ गई। लोगों ने अपने फोटो घिबली स्टाइल में बदलने लगे। इससे ओपेनएआई के सर्वर पर दबाव बढ़ गया। इस पर ऑल्टमैन ने पोस्ट किया, हम लॉन्च के बाद से सांस तक नहीं ले पाए हैं। भारी दबाव है, ऐसा कभी नहीं देखा।
जानिए क्या है स्टूडियो घिबली
स्टूडियो घिबली की स्थापना हायाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। इस स्टूडियो की फिल्में दुनियाभर में पॉपुलर हैं और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। 2003 में आई फिल्म ‘स्पिरिटेड अवे’ ने ऑस्कर पुरस्कार जीता था और ‘द बॉय एंड द हेरोन’ को भी बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अकादमी अवॉर्ड मिला है।
ज्यादा ट्रैफिक के वजह से डाउन हुआ सर्वर
इससे पहले कई यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने में दिक्कत आई। शनिवार से ही यह समस्या आ रही थी, लेकिन रविवार दोपहर 4 बजे के आसपास यह समस्या अधिक गंभीर हो गई। जैसे ही यूजर्स ने Studio Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर का इस्तेमाल करना शुरू किया, OpenAI के सर्वर पर भारी लोड पड़ गया। यूजर्स को यह एरर मैसेज दिखाई दे रहा था, ‘हम क्षमा चाहते हैं, एक एरर हुआ है। कृपया कुछ मिनट बाद पुनः प्रयास करें।
कैसे बन रही हैं घिबली स्टाइल इमेजेस?
OpenAI के नए GPT-4o अपडेट में अब यूजर्स स्टूडियो घिबली आर्ट में इमेज बना सकते हैं।
1. इसके लिए यूजर्स को ChatGPT के लेटेस्ट वर्जन में जाना होगा।
2. इमेज जनरेशन फीचर को चुनकर, कैनवस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3. अपनी फोटो अपलोड कर स्टूडियो घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करने का निर्देश देना होगा।
4. घिबली स्टाइल इमेज बनाने के लिए Grok जैसे फ्री एआई टूल्स का भी उपयोग किया जा सकता है।
फ्री में इमेज को वीडियो क्लिप में करें कनवर्ट
अगर आपके पास ChatGPT Plus या फिर ChatGPT Pro का सब्स्क्रिप्शन प्लान नहीं है तो टेंशन ना लें। हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप फ्री में Ghibli style Ai image को वीडियो में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Hedra tool इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले हेड्रा (Hedra tool) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद वीडियो सेक्शन पर जाकर Ghibli style Ai image को अपलोड करें। अगर आप क्लिप में स्क्रिप्ट या फिर म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन भी मिलता है। आपको बता दें कि हेड्रा अपने यूजर्स को हर महीने 200 क्रेडिट देता है जिसके इस्तेमाल से 20 सेकंड तक की क्लिप बनाई जा सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com