टेक्नॉलॉजी

Error404: क्या है एरर 404? आपके कंप्यूटर पर कब दिखता है ये मैसेज, एक क्लिक में जान लें सब कुछ

Error 404: कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट पर कुछ ढूंढने जाते हैं और जब आप एक लिंक पर क्लिक करते हैं तो Error 404 का मैसेज स्क्रीन पर आता है। क्या आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। आज हम इस लेख में आपको इस सवाल के जवाब देंगे।

Error 404 आने के पीछे क्या है कारण, जानें इसका प्रभाव

HTTP यानी हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल एरर 404 तब होती है जब वेब सर्वर एक निश्चित URL पर कोई रिसोर्स नहीं ढूंढ पाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा तब हो सकता है जब किसी यूजर्स ने गलत पेज URL का उपयोग किया हो। उदाहरण के लिए, इसमें टाइपो एरर करके वेबसाइट ऑनर ने रिसोर्स यानी संसाधन हटा दिया हो और यह अब सर्वर पर उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट ऑनर ने रिसोर्स से लिंक करने वाले URL को बदल दिया हो तब भी ये एरर हमें देखने को मिल सकता है।

Error 404 कब आता है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्क्रीन पर जो आपको Error 404 दिखाई देता है वो एक HTTP स्टेटस कोड है। ये कोड वेब सर्वर आपके स्क्रीन पर भेजता है। लेकिन सवाल है कि भेजता क्यों है। दरअसल जब भी कोई यूजर इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है और तब वेब सर्वर उस यूआरएल पर कोई वेबपेज को सर्च नहीं कर पाता इसी वजह से आप लोगों की स्क्रीन पर ये एरर कोड दिखाई देता है।

क्या हैं इसके पीछे के कारण?

Error 404 आपको तब नजर आता है जब आपने किसी ऐसे पेज को ओपन करने का देखा हो जिसे पहले से हटा दिया गया है। या फिर जिस यूआरएल को आप खोज रहे हैं आपने उस यूआरएल के नाम को टाइप करते वक्त कोई गलती नहीं करते। इससे अलावा Error 404 आने के पीछे एक कारण यह भी हो सकता है कि जिस वेब पेज को आप खोलने की कोशिश कर रहे हैं उसका सर्वर डाउन हो।

Read More:- UTS App: अब यूटीएस ऐप से घर बैठे बुक करें ट्रेन का जनरल टिकट, जानें बुकिंग का स्टेप बाई स्टेप तरीका

404 ही क्यों?

इसके अलावा आपको बता दें कि Error 404 कोड दिखाने के लिए 404 नंबर ही क्यों चुना गया, ये सवाल अभी तक एक राज ही है। क्योंकि इसका कोई भी सटीक जवाब किसी के सामने आज तक नहीं आया है। लेकिन इस नंबर के पीछे आपको थ्योरी कई मिल सकती हैं। एक थ्योरी यह है कि CERN (यूरोपियन न्यूक्लियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन), जो कि ओरिजनल वेब सर्वर्स का घर है, में इस नंबर का एक कमरा था। उसी के नाम पर इस पर इसे रखा गया। हालांकि, इस थ्योरी को खारिज किया जा चुका है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

404 Error का प्रभाव

अगर किसी वेबसाइट पर Error 404 बार-बार आता है, तो इससे ये सारे नुकशान हो सकते हैं-

  • खराब यूजर अनुभव
  • सर्च इंजन आपके पेज को रैंक करने में असमर्थ हो रहे हैं
  • कम SERP यानी Search Engine Results Page की उपस्थिति

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button