Apple Store in Delhi: देश कि राजधानी दिल्ली में खुला ऐप्पल का दूसरा स्टोर, टिम कुक ने किया उद्घाटन
Apple Store in Delhi: जानिए एप्पल स्टोर खुलने से ग्राहकों को क्या होंगे फायदे?
Apple Store in Delhi: आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी अपना स्टोर खोल दी है। देश में पहले से ही आईफोन और ऐप्पल के दूसरे प्रॉडक्ट्स की बिक्री हो रही है। लेकिन ऐप्पल के स्टोर्स को लेकर देश में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर ऐपल के स्टोर खुलने से क्या फायदा होने वाला है? इसकी वजह यह है कि ऐप्पल ने दुनिया में रिटेल बिजनेस को जिस तरह बदला है। उसकी मिसाल कम ही देखने को मिलती है।
कंपनी ने अपना पहले रिटेल स्टोर 2001 में कैलिफोर्निया और वर्जीनिया में खोला था। दूसरे रिटेलर्स पर निर्भरता कम करने और अपने प्रॉडक्ट्स को बेहतर ढंग से शोकेस करने के लिए कंपनी ने खुद ही अपने स्टोर खोलने का फैसला किया था। अब तो यह एक तरह से स्टेटस सिंबल बन गया है। केवल अमेरिका में ऐप्पल के 272 स्टोर हैं।
आज ऐप्पल के स्टोर दुनिया के 20 से भी अधिक देशों में है। अमेरिका के बाद इसके सबसे ज्यादा 45 स्टोर चीन में हैं। ब्रिटेन में 39, कनाडा में 28, ऑस्ट्रेलिया में 22, फ्रांस में 20, इटली में 17 और जर्मनी में 16 स्टोर हैं। एप्पल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी है। ऐप्पल के स्टोर की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है। ऐप्पल का अपने स्टोर्स में प्रॉडक्ट्स को डिस्प्ले करने का अपना अलग ही तरीका है। साथ ही इसमें यूजर्स को एक अलग ही अनुभव मिलता है। अमेरिका और यूरोप में नए प्रॉडक्ट के लॉन्च के दौरान ऐपल के स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ देखी जाती है।
एप्पल सीईओ टिम कुक ने दिल्ली में एपल स्टोर की ओपनिंग की। दिल्ली के साकेत में मौजूद ये देश का दूसरा एपल स्टोर है। इससे पहले कुक ने 18 अप्रैल को मुंबई में इंडिया का पहले स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल के फ्लैगशिप स्टोर केवल 25 देशों में ही मौजूद हैं। दुनिया भर के एप्पल स्टोर डिजाइन, इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस के मामले में बेमिसाल हैं।
भाषा की सहूलियत
अब आप ऑफलाइन भी अपनी भाषा में बातचीत कर प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। एप्पल साकेत स्टोर में भारत के 18 अलग-अलग राज्यों के 70 सदस्यीय कर्मचारी हैं और वे विजीटर्स की सहायता के लिए लगभग 15 भाषाएं बोल सकते हैं। इनमें आधी कर्मचारी महिलाएं हैं।
Read more: Twitter Blue Tick Remove: कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, जाने वापस पाने के उपाय
खास डील में होंगी ऑफर
एप्पल स्टोर से उत्पाद खरीदने का सबसे बड़ा फायदा एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर्स तक पहुंच है। उदाहरण के लिए, अगर आप एक छात्र हैं, तो आप वर्ष भर चलने वाले बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर के रूप में गिफ्ट कार्ड में $150 तक प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जब आप एप्पल स्टोर से कोई प्रोडक्ट पर्सनलाइज्ड भी करवा सकते हैं।
अधिक रोजगार के अवसर
ग्राहकों को फायदा होने के साथ-साथ भारत में आधिकारिक एप्पल रिटेल स्टोर्स के आने से देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ेगा। जैसे-जैसे देश भर में अधिक एप्पल स्टोर खुलेंगे। उन्हें संचालित करने के लिए अधिक कार्यबल की आवश्यकता होगी और इसलिए अधिक लोगों को देश में नौकरी के अवसर मिलेंगे।
मुंबई स्टोर से छोटा है दिल्ली का स्टोर
दिल्ली का फर्स्ट फ्लोर स्टोर मुंबई के फ्लैगशिप स्टोर से बहुत छोटा है। लेकिन इसमें सभी एपल प्रोडक्ट को शोकेस किया जाएगा। सभी एपल फैसिलिटीज की तरह, भारत में एपल साकेत के ऑपरेशन 100% रिन्यूएबल एनर्जी पर होंगे और ये कार्बन न्यूट्रल हैं। एप्पल के ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स को अपने प्रीमियम कस्टमर एक्सपीरिएंस के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इसके अलावा भी इन स्टोर्स की कई सारी खूबियां हैं। ऐसे में यहां हम एप्पल स्टोर की 5 बड़ी बातें कर रहे हैं।
एपल स्टोर की 5 बड़ी बातें
1. सुपर लार्ज स्टोर: ऑफिशियल स्टोर काफी बड़े होते हैं। इसमें भीड़ होने पर भी किसी भी प्रोडक्ट को देखने के लिए थोड़ा भी इंतजार नहीं करना पड़ता।
2. यूनीक डिजाइन: एप्पल स्टोर का यूनीक डिजाइन होता है। मुंबई स्टोर का डिजाइन शहर की काली-पीली टैक्सियों से इंस्पायर है। न्यूयॉर्क स्टोर क्यूब शेप का है।
3. तुरंत बिलिंग: प्रोडक्ट खरीदने के बाद बिलिंग के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। एप्पल स्टोर के एम्प्लॉइज बिलिंग के लिए मोबाइल पेमेंट टर्मिनल साथ रखते हैं।
4. डिवाइस कॉन्फिगर: मैकबुक या आईमैक जैसे प्रोडक्ट को आप अपने हिसाब से कॉन्फिगर करा सकते हैं। रिसेलर्स के पास इस तरह की सर्विस नहीं मिलती थी।
5. बेहतर ट्रेड-इन वैल्यू: ये स्टोर बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के लिए जाने जाते हैं। आमतौर पर यहां ट्रेड इन वैल्यू अमेजन-फ्लिकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से ज्यादा मिलती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com