विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गये विराट
आज टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए चूक गए। इस मैच में विराट कोहली को वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए केवल 78 रन और चाहिए थे। लेकिन वह 59 रन ही बना सके और रन आउट हो गये। विराट केवल 19 रनों से चूक गये उनके पास विश्व रिकॉर्ड का यह बेहद शानदार मौका था।
फिलहाल इस विश्व रिकॉर्ड पर साउथ अफ्रीका के ‘एबी डिविलियर्स’ ने अपना नाम जमाया हुआ है। डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रन जुटा कर यह आंकड़ा पार किया था। पर्थ में हुए पहले मैच के अंदर विराट कोहली ने 91 रन बनाकर अब तक 168 मैचों में 160 परियां खेली है। विराट 50.89 के औसत से अब तक टोटल 6981 रन बना चुके हैं। साथ ही इसमें 23 सेंचुरी और 36 हाफसेंचुरी भी शामिल हैं।
अगर विराट कोहली यह 19 रन बना लेते तो वह 7000 रनों तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन कर विश्व रिकॉर्ड बना देते।