Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने रेसलिंग से लिया संन्यास
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट में विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। अब विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए अपील डाली
विनेश फोगाट 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं। उसी दिन दोपहर 12 बजे उनके डिस्क्वालिफाई होने की खबर आई जब उनका वजन 50 किलो से थोड़ा अधिक होने के कारण उन्हें अंतिम मुकाबले के लिए अयोग्य ठहराया गया। अब विनेश फोगाट ने सुबह 5:17 बजे कुश्ती से संन्यास का एलान किया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में लिखा – “कुश्ती 2001-2024 अलविदा।” मैं हमेशा आप सबकी ऋणी रहूंगी, माफी माँगती हूँ।”
Read more: महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, सिल्वर मेडल के लिए किया दावा
विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील डाली
विनेश फोगाट ने आज कुश्ती से सन्यास ले लिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन विनेश की पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल की आशा अब भी जीवित है। रेसलर विनेश फोगट ने अयोग्य निर्णय के बाद CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील की है। फोगाट का कहना है कि उन्हें संयुक्त रजत पदक मिलना चाहिए। CAS ने कहा है कि अंतिम निर्णय के लिए उन्हें गुरुवार तक की सुबह का समय चाहिए। खेल मुद्दों के मामले की कोर्ट आज सुबह लगभग 11:30 बजे अपना निर्णय सुनाएगा।
मीराबाई पेरिस में पदक लाने से चूकीं
मीराबाई ने पेरिस ओलंपिक में पदक हासिल करने का मौका गवाया। उन्होंने स्नैच और क्लीन एंड जर्क करके 199 किलो का वजन उठाया था जिसके चलते वो चौथे पायदान पर रही।आपको बता दे कि टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई ने 202 किग्रा का वजन उठाकर रजत पदक जीता था, लेकिन इस बार वो एक भी पदक हासिल नहीं कर पाई।
अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज का फाइनल हारे
भारत की एक और मेडल की उम्मीद पेरिस ओलंपिक में टूट गई, भारतीय एथलीट अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में हार गए हैं। अविनाश साबले, बुधवार की रात फाइनल इवेंट में 11वें स्थान पर रहे और मेडल जीतना का मौका गंवा दिया।
श्रीलंका ने भारत को हराकर रचा इतिहास
श्रीलंका ने भारत को पराजित करके इतिहास रच दिया है। श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के खिलाफ 110 रनों से जीत गया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। करीब 27 सालों के बाद, श्रीलंका ने भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पराजित किया है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए। इसके परिणामस्वरूप, टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com