खेल

IPL 2024: हार के बाद बोले गुजरात टाइटंस के कप्‍तान Shubman Gill, कहा- हमने खुद को निराश किया

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया।

IPL 2024: रविवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी गुजरात टाइटंस

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हरा दिया। इससे पहले बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रयास ने चेन्नई सुपर किंग्स को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीज़न में गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT IPL 2024) के खिलाफ 206/6 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। शिवम दुबे (Shivam Dube) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के विध्वंस के बाद जीटी को चेपॉक में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना होगा। बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट खोने के बावजूद शानदार शुरुआत की थी।

CSK से हार पर बोले कप्तान गिल

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने सीएसके के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की और साथ ही कहा कि गुजरात टाइटंस की लड़खड़ाई पारी के कारण मुकाबला गंवाया। बता दें कि सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 206 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी।

Read More:- IPL 2024: नए Hairstyle में कूल दिखे विराट कोहली और धोनी, आलिम हकीम ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें

शुभमन गिल का बयान

जब वो बल्‍लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मात दी। जब वो गेंदबाजी कर रहे थे, तो उनका क्रियान्‍वयन सटीक था। हमने पावरप्‍ले में अच्‍छा स्‍कोर करने के लिए खुद को प्रोत्‍साहित किया, लेकिन जब हमारी पारी लड़खड़ाई तो फिर हम कुछ कर नहीं सके। टी20 में आप हमेशा यहां वहां के 10-15 रन की बात करते हैं, लेकिन उन्‍होंने कितना स्‍कोर बनाया, यह सब उस बारे में होता है। हमने उम्‍मीद की थी कि 190 या 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करेंगे, लेकिन हम इस बारे में बात कर सकते थे कि कैसे कुछ बाउंड्री रोकेंगे। यह पिच अच्‍छी थी। हमें उम्‍मीद थी कि लक्ष्‍य हासिल कर सकते हैं। मगर हमने बल्‍लेबाजी में खुद को निराश किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

शुभमन गिल ने जताई खुशी

गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने इस बात पर खुशी जताई कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही इस तरह का मैच हो गया। गिल ने साथ ही बताया कि कप्‍तान बनने के बाद उनकी भूमिका में क्‍या बदलाव आया है। अच्‍छा हुआ कि टूर्नामेंट की शुरुआत में इस तरह का मैच हो गया। बतौर कप्‍तान कई नए खिलाड़‍ियों से मिलना हुआ। मैंने बहुत अलग-अलग चीजों का अनुभव हासिल किया। हम पिछले दो साल में दो फाइनल्‍स खेल चुके हैं। उत्‍साहजनक समय है। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। शुभमन ब्रिगेड की कोशिश सीएसके के हाथों मिली शर्मनाक शिकस्‍त को भूलकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button