ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या : भारत की जीत के बाद भी जमकर ट्रोल हो रहे कप्तान हार्दिक पांड्या, लोगों ने कहा स्वार्थी, दी धोनी से सीखने की जरुरत
भारत ने 7 वेस्टइंडीज विकेट से हराकर जीत हासिल कर लिया है। हार्दिक की इस हरकत ने काफी फैंस को नाराज हो गए है। और सोशल मीडिया पर हार्दिक को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर जिताया मैच, हार्दिक पांड्या ने नहीं करने दी तिलक वर्मा को फिफ्टी
भारत और वेस्टइंडीज –
तीसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। भारत की जीत के बाद भी फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे है। जब टीम को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। नॉन स्ट्राइक एंड पर तिलक वर्मा 49 रन बनाकर खेल थे। ऐसे में हार्दिक एक रन बनाकर स्ट्राइक तिलक को दे सकते थे, लेकिन उन्होंने रोवमैन पावेल की गेंद पर लंबा सिक्स जड़कर टीम को जीत दिला दी और इस तरह युवा बल्लेबाज तिलक अपना अर्धशतक पूरा नहीं हो पाया।
Read More: Ind vs Wi 2nd T 20 : वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से हराया, पूरन ने जबरदस्त लगाया अर्धशतक
Mast win in a must win!#INDvsWI #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/NQsoXEU3W6
— FanCode (@FanCode) August 8, 2023
युवा बल्लेबाज तिलक अर्धशतक पूरा नहीं हुआ –
18वें ओवर की चौथी गेंद तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए थे। चौथी गेंद पर तिलक ने एक रन लिया और हार्दिक को स्ट्राइक दिया। इस एक रन से तिलक 49 रन तक पहुंच गए थे। ऐसे में फैंस सोच रहे थे कि अगली दो गेंद हार्दिक खेलेंगे और युवा तिलक को लगातार दूसरा अर्धशतक बनाने देंगे। तिलक ने इस सीरीज में गजब की बैटिंग की थी। पहले टी20 में जहां वह 39 रन बनाकर भारत की ओर से टॉप स्कोर किया था।वही दूसरे टी20 में तिलक ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला अर्धशतक था। तीसरे टी20 में भी तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक के करीब पहुंच गए थे। हार्दिक की इस हरकत ने काफी फैंस को नाराज हो गए है। और सोशल मीडिया पर हार्दिक को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
Hardik Pandya is following the footsteps of Rahul Dravid.
Tilak Verma was on 46 runs when 10 runs were needed to win, but Hardik finished the game with a SIX and didn’t let Tilak Verma score a back-to-back half century. S🤡 pic.twitter.com/SIlu7shnUm
— BALA (@erbmjha) August 8, 2023
Shame on Hardik Pandya for not letting #TilakVarma complete his 50#WIvsIND pic.twitter.com/DE3DatfAvE
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) August 8, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com