खेल

भारत की बेहद शर्मनाक हार, 3 दिन, 1263 गेंद और टेस्ट मैच खत्म :IND vs SA 1st Test Stats

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हुआ टेस्ट मैच 28 दिसंबर को ही महज तीनों के अंदर खत्म हो गया और इस दौरान इस टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी बने है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच तीन दिनों के अंदर खत्म, रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी :IND vs SA 1st Test Stats

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हुआ टेस्ट मैच 28 दिसंबर को ही महज तीनों के अंदर खत्म हो गया और इस दौरान इस टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड भी बने है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट –

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट मात्र तीनों दिनों के अंदर खत्म हो गया है और इस टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर को हुई और 28 दिसंबर के आते-आते टीम इंडिया परस्त हो गई है। इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी में 32 रनों से रौंद के रख दिया है। अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में हो वाला है। वैसे तो कहा जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। पर इस टेस्ट मैच में हार के बावजूद टीम इंडिया के लिहाज से कई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी तो लग गई है तो आइए आपको बताते हैं ऐसे ही रिकॉर्डों के बारे में –

Read more:- अफगान टीम ने जाहिर की इच्छा, भारत में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की की मांग। BCCI से इजाजत की अपील: BCCI

कई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी –

बीते 40 वर्षों में यह पहली बार हुआ है कि पहली पारी के बाद 200 से कम रनों से पीछे रहने के बावजूद टीम इंडिया एक पारी से टेस्ट हार गई हो। वैसे आखिरी बार ऐसा देखने को तब मिला था जब 1983 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था, जहां पहली पारी में 136 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया 90 रनों पर आउट हो गई थी।

भारत की पारी और 32 रनों से हार रोहित की कप्तानी में पहली हार है, वहीं 2015 की शुरुआत के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया पारी से हारी हो, वहीं जनवरी 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया पारी से हार गई थी।

अभी इस सेंचुरियन टेस्ट में कुल मिलाकर 1263 गेंदें फेंकी गईं है और इस वजह से यह दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सबसे कम समय में पूरा हुआ टेस्ट मैच बन गया है तथा इसके अलावा पिछला सबसे छोटा टेस्ट मैच साल 2019 में रांची टेस्ट मैच था, जिसमें कुल 1325 गेंदें फेंकी गई थी,और वहीं अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 पारियों की जीत दर्ज की थी। सबसे खास बात यह रही कि ये दोनों ही जीत सेंचुरियन के मैदान पर आई हुई मैच हैं। पहली बार 2010 में ऐसा हुआ था, तब उन्होंने एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button