खेल

Shubman Gill: विदेशी मैदान पर फेल हो रहे हैं शुभमन गिल, भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए

पांच अक्तूबर से भारतीय सरजमीं पर ही वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। उससे ठीक पहले शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं।

Shubman Gill: साल की शुरुआत शुभमन ने शानदार अंदाज में की, लेकिन जून से रन बनाने के लिए जूझ रहे


भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-वन टीम इंडिया उस टीम के खिलाफ हारी है जो 2022 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। विंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों को छोड़ दें तो वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को जीत के लिए जूझना पड़ा था। इस दौरे पर भारत के लिए सबसे निराश करने वाली बात शुभमन गिल का फॉर्म है।

Shubman Gill: पांच अक्तूबर से भारतीय सरजमीं पर ही वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। उससे ठीक पहले शुभमन गिल आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं। शुभमन को आने वाले समय का बड़ा बल्लेबाज बताया जा रहा है। खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शुभमन की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें फ्यूचर स्टार बता चुके हैं। हालांकि, उनके मौजूदा प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया है। शुभमन विदेशी पिचों पर कुछ खास नहीं कर पाए हैं, ऐसे में कुछ फैंस उनके फ्यूचर स्टार होने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

Read More: Women Cricket : भारत ने मीरपुर में टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत नें लगाया अर्धशतक

 कुछ खास रन नहीं बना सके

इस साल जून से शुभमन भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 मैच खेल चुके हैं और इसकी 13 पारियों में 25.33 की औसत से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली, लेकिन कुछ खास रन नहीं बना सके।

शुभमन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में  रहे नाकाम

भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर इसलिए जूझना पड़ा क्योंकि शुभमन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। जिस मैच में भारतीय ओपनर्स का बल्ला चला, टीम इंडिया ने वह मैच आसानी से अपने नाम किए। भारत को अपने घर में वर्ल्ड कप खेलना है। पूरी संभावना है कि शुभमन ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। ऐसे में उनका ऐन मौके पर आउट ऑफ फॉर्म होना निराशाजनक है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button