खेल

एशिया कप में पाकिस्तान ने की पहली जीत हासिल

सोमवार को एशिया कप T-20 में पाकिस्तान ने पहली बार युएई के खिलाफ जीत हासिल की। शोएब मलिक तथा अमर अकमल के बीच चौथे विकेट के लिए 114 रनों कि नाबाद साझेदारी की वजह से शुरुआत झटकों से आगे बढ़ते हुए पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

आपको बता दें की यूएई के कप्तान यानी के अमजद जावेद ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। उसके बाद उनके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 3 विकेटो पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Umar-Akmal-Shoaib-Malik-620x400

हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई थी, लेकिन यूएई के गेंदबाज अमजद जावीद ने पहले 4 ओवर में 36 रन बनाकर 3 विकेट ली। लोकिन दूसरे ओवर में पाकिस्तान ने अपना कहर दिखाया।

अमजद ने तीसरी गेंद में शरजील खान को 6 गेंद और 5वीं  गेंद पर खुर्रम मंजूर (शून्य) को पवेलियन भेज दिया। इनसब के अलावा रोहन मुस्तफा और मोहम्मद कलीम की सलामी जोड़ी सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन फिर यूएई की ओर से शएमान अनवर जम गए और फिर उन्होंने 46 रन बनाए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button