खेल

Asian Games : ऋतुराज की कप्तानी वाली टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं लक्ष्मण

एशियाई खेलों के इतिहास में तीसरी बार क्रिकेट इस आयोजन का हिस्सा बनेगा। भारत पहली बार अपने पुरुष टीम भेज रहा है।

Asian Games : एशियाई खेलों में क्रिकेट 19 सितंबर से महिला टीम के साथ शुरू होगा, महिलाओं को मिलेगा कानितकर का साथ


एशियाई खेलों के इतिहास में तीसरी बार क्रिकेट इस आयोजन का हिस्सा होगा। भारत पहली बार अपने पुरुष टीम भेज रहा है। इस बार एशियाई खेलों में क्रिकेट 19 सितंबर से महिला टीम के साथ शुरू होगा।

 एशियाई खेलों में क्रिकेट-

एशियाई खेलों के इतिहास में तीसरी बार क्रिकेट इस आयोजन का हिस्सा बनेगा। भारत पहली बार अपने पुरुष टीम भेज रहा है। इस बार एशियाई खेलों में क्रिकेट 19 सितंबर से महिला टीम के साथ शुरू होगा। आईसीसी रैंकिंग के आधार पर भारत 26 तारीख को क्वार्टर फाइनल चरण में उतरेगा। पुरुषों का आयोजन 28 सितंबर से शुरू होगा, जिसका फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा। एशियाई खेलों के पुरुष वर्ग में 15 टीमें और महिलाओं में नौ टीमें भाग ले रही है। सभी टीमों को एक जून, 2023 तक उनकी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर मान्यता दी जाएगी।

Read more: Asian Games 2023 : एशियन गेम्स के पहले भारत को बड़ा झटका, महिला पहलवान विनेश फोगाट हुईं चोटिल

विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से –

विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को होगी और रोहित शर्मा की टीम आठ तारीख को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। बेंगलुरु में भारत के उभरते खिलाड़ियों के शिविर की देखरेख कर रहे हैं। एशियाई खेलों के लिए लक्ष्मण के सहयोगी स्टाफ में भारत के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच और मुनीश वाली फील्डिंग कोच के रूप में शामिल होंगे।

हृषिकेश कानितकर महिला टीम के कोच –

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी हृषिकेश कानितकर महिला टीम के अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। उनके सहयोगी स्टाफ में राजीव दत्ता गेंदबाजी कोच और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच शामिल होंगे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button