खेल

MI vs RCB Dream 11 Prediction: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार मुकाबला, जानें इन 11 खिलाड़‍ियों में कौन कप्‍तानी के लिए बेस्‍ट

MI vs RCB Dream 11 Prediction: आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल पर क्रमश आठवें और 9वें स्‍थान पर जमी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

MI vs RCB Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को मौका देकर विनर बनने का चांस, रोहित-विराट में होगा मुकाबला

खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी जिस पर खुद अच्छे प्रदर्शन का भारी दबाव है। पांच में से चार मैच हार चुकी आरसीबी ने टीम चुनने में गलतियां की और मैदान पर भी प्रदर्शन से उसकी भरपाई नहीं कर सकी। अंकतालिका में वह मुंबई से एक ही पायदान नीचे है। मुंबई चार में से एक मैच जीतकर नौवें स्थान पर है। उसने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया था।

विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के अभियान की बेहद खराब शुरूआत हुई है। अब आईपीएल के आधे मैच जल्दी ही खत्म होने को हैं और ऐसे में आरसीबी के विदेशी खिलाड़ियों को लय तलाशनी होगी जिनमें कप्तान फाफ डु प्लेसी (109 रन), ग्लेन मैक्सवेल (32) और कैमरन ग्रीन (68 रन) शामिल हैं। कोहली अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक समेत 316 रन बना चुके हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका।

MI और RCB के बीच मुकाबला

आज की बात करें तो आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला वानखेड़े स्‍टेडियम पर होगा। मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। जबकि आरसीबी की कमान फाफ डू प्‍लेसी संभालते हुए नजर आएंगे। इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम में किसे शामिल करना बेहतर विकल्‍प होगा, जो आपको जीत दिलाकर मालामाल बनाए।

कौन रहेगा बेस्‍ट विकेटकीपर?

विकेट कीपर के रूप में ईशान किशन और दिनेश कार्तिक सबसे अच्‍छे विकल्‍प हो सकते हैं। दिनेश कार्तिक अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और अब तक कुछ बेहतरीन छोटी, लेकिन उपयोगी पारियां खेल चुके हैं। ईशान किशन का बल्‍ला रन उगलने के लिए तरस रहा है।

Read More:- IPL 2024 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार खिलाड़ी को लगी चोट, टीम को खल सकती है कमी

इन बल्‍लेबाजों पर दांव खेलना होगा सही

बैटिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अनुज रावत बेस्‍ट चॉइस हो सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली मैच दर मैच खुद को साबित करते हुए आ रहे हैं। विराट कोहली के पास तो ऑरेंज कैप हैं। अनुज रावत ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन किया था और वो फिर से खुद को साबित करने के लिए बेकरार हैं। अगर इन बल्‍लेबाजों ने बनाए रन तो आपको दिलाएंगे भरपूर प्‍वाइंट्स।

ऑलराउंडर के लिए बेस्‍ट

हार्दिक पांड्या और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ऑलराउंडर के लिए बेस्‍ट विकल्‍प साबित हो सकते हैं। दोनों ही ऑलराउंडर्स वैसे तो संघर्ष करते हुए दिखे हैं। मगर दोनों टीमें जानती हैं कि अपना दिन होने पर ये कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पांड्या और मैक्‍सवेल दोनों में तेजी से रन बनाने और विकेट लेने की क्षमता है।

ये गेंदबाज रहेंगे असरदार

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और यश दयाल प्रमुख गेंदबाजों की भूमिका निभा सकते हैं। बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और आपको खूब प्‍वाइंट्स बनाकर दे सकते हैं। यश दयाल ने भी प्रभावित किया है। इसके अलावा रीस टॉपली व गेराल्‍ड कोएत्‍जे आपको खूब अंक बनाकर दे सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ये हैं दोनों टीम में शामिल क्रिकेटर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप. मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड।

मुंबई इंडियंस और आरसीबी मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

  • विकेटकीपर – ईशान किशन, दिनेश कार्तिक
  • बल्‍लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), अनुज रावत
  • ऑलरांउडर – हार्दिक पांड्या और ग्‍लेन मैक्‍सवेल
  • गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह (उप-कप्‍तान), यश दयाल, रीस टॉपली और गेराल्‍ड कोएत्‍जे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button