खेल

इस दिन कपिल देव मनाएंगे अपना 65वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई के लगेगा हुजूम: Kapil Dev Birthday

कपिल देव वनडे विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान हैं। आज भी उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। उन्होंने जब वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर विश्व कप जीता, तब वह 24 साल 170 दिन के थे।

1994 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कह दिया अलविदा, जानिए कपिल देव के रन स्कोर: Kapil Dev Birthday


Kapil Dev Birthday:भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन 6 जनवरी 1959 को कपिल देव का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। भारतीय क्रिकेट में कपिल देव एक मैच विजेता के रूप में जाने जाते हैं। साल 1983 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताया था। कपिल देव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लाखों लोगों के क्रिकेट खेलने के लिए प्ररित किया। मौजदा समय में कई क्रिकेटर आज भी कपिल देव जैसे बनना चाहते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने सिर्फ वनडे में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी।

वनडे विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान कपिल देव

कपिल देव वनडे विश्व कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान हैं। आज भी उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है। उन्होंने जब वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर विश्व कप जीता, तब वह 24 साल 170 दिन के थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 28 साल से अधिक की उम्र में पहला विश्व कप जीता था। कपिल का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

वेस्टइंडीज के हराकर जीता वर्ल्ड कप

साल 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेले गए खिताब मुकाबले में वेस्टइंडीज से टॉस जीतकर फील्डिंग की। भारत ने पहले खेलते हुए 54.5 ओवर में ऑलआउट होकर 183 रन बनाए। जब भारत ने यह स्कोर बनाया था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह वर्ल्ड कप जीतेगा। उन दिनों वेस्टइंडीज की टीम अजेय हुआ करती थी। वह लगातार तीसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुंची थी। 25 जून 1983 भारत का दिन था। जीत के लिए 184 रन का टारगेट हासिल करने उतरी कैरबियन टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 52 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्ड कप 43 रन से जीतने में सफल रहा।

1994 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया

कपिल देव ने 1994 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उस समय कपिल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट थे। उन्होंने 131 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में कुल 434 विकेट झटके थे। कपिल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छह साल और लगे। साल 2000 में वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श ने कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा था। वॉल्श ने 132 टेस्ट में 519 विकेट लिए। अभी भी कपिल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप-10 में बने हुए हैं।

कपिल देव के रन स्कोर

कपिल देव ने 131 टेस्ट में 31.05 की औसत से 5248 रन भी बनाए। इसमें आठ शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 225 वनडे मैचों में कपिल देव ने कुल 3783 रन बनाए। इसमें उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वनडे फॉर्मेट का एकमात्र शतक कपिल ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 183 रन की पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में उन्होंने 253 विकेट हासिल किए।

Read More: जानिए पूरी और पराठें में कौन है ज्यादा फायदेमंद? क्या है इसके खासियत? :poori vs paratha

कपिल देव पर बनी फिल्म

कपिल देव पर हाल ही में एक फिल्म भी बनी। इसका नाम ’83’ रखा गया। इसमें 1983 में विश्व कप जीत के पीछे की कहानी बताई गई है। रणवीर सिंह ने इस फिल्म में कपिल की भूमिका निभाई है। 1983 विश्व कप के फाइनल में भारत ने दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया था। इसके बाद से भारतीय टीम सिर्फ एक बार (2011) में वनडे चैंपियन बनी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button