IPL 2023: ऑरेंज कैप पर शुभमन गिल ने जमाया कब्जा, तो वहीं पर्पल कैप के लिस्ट में मोहित शर्मा की एंट्री
गिल ने 129 रन की पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में अब डुप्लेसी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
IPL 2023: पर्पल कैप में हुआ फेरबदल, इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
IPL 2023: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से रौंदते हुए गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन का प्रदर्शन लाजवाब रहा। शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का तीसरा शतक जमाया, तो गेंद से मोहित शर्मा ने पंजा खोला।
नहीं चले मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज
234 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और नेहल वढेरा सस्ते में पवेलियन लौटी। वहीं, कैमरून ग्रीन भी 30 रन बनाकर चलते बने। सूर्यकुमार यादव ने जरूर 38 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई।
Read more: IPL 2023: विराट कोहली से बहस के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं ये खिलाड़ी
गिल का हुआ ऑरेंज कैप पर कब्जा
शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर फाफ डुप्लेसी की बादशाहत खत्म कर दी है। गिल ने 129 रन की पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में अब डुप्लेसी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में 730 रन जड़े। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 639 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं, तो चौथे पर यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर काबिज रहे। डेवोन कॉनवे 625 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।
शमी के पास पर्पल कैप
मोहम्मद शमी का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार है। शमी इस सीजन खेले 16 मैचों में 28 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, राशिद खान 27 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मोहित शर्मा दूसरे क्वालिफायर में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथे स्थान पर 22 विकेट के साथ पीयूष चावला मौजूद हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।
Read more: Most Handsome Indian Cricketers कौन है लिस्ट में नंबर 1?
गुजरात के दो गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग थी
वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 34 साल के पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए थे। जबकि पहले नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के खिलाड़ी राशिद खान मौजूद थे।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com